Spiritual

जीवन में होने वाली कई घटनाओं का संकेत देता है उल्लू, जानें उल्लू देखने का अर्थ

शास्त्रों में उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहक माना गया है। शास्त्रों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को अचानक से उल्लू दिख जाए तो इसका अर्थ है कि उसको धन लाभ होने वाला है। इसलिए जब भी आपको उल्लू दिखे तो आप डरें नहीं। वहीं उल्लू दिखने से ओर क्या-क्या संकेत जुड़े होते हैं, उसकी जानकारी नीचे विस्तार में दी गई है।

उल्लू दिखने का अर्थ

अगर किसी व्यक्ति को उल्लू दिखे और उल्लू व्यक्ति की आंखों को देखे तो इसका अर्थ है कि आपकी आर्थिक स्थित बेहतर होने वाली है और पैसों से जुड़ी सारी परेशानियों का अंत होने वाला है। इसलिए कभी भी आपकी नजर उल्लू से मिल जाए तो आप डरें नहीं। ये एक शुभ संकेत है।

किसी रोगी व्यक्ति को अगर उल्लू छू ले या उसके सिर के ऊपर से उड़ता हुआ चले जाए, तो ये भी शुभ संकेत होता है। इसका अर्थ होता है कि रोगी व्यक्ति का रोग सही होने वाला है और उसके सभी कष्ट खत्म होने वाले है।

अगर आपको अक्सर अपने आसपास कोई उल्लू दिखाई दे। तो इसका मतलब है कि आपको कहीं से धन लाभ होने वाला है और मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनने वाली है।

सपने में उल्लू का दिखना शुभ होता है। जिन लोगों को सपने में उल्लू दिखता है उन्हें जीवन में तरक्की मिलती है और धन आने के सभी मार्ग खुल जाते है।

सुबह के वक्त पूर्व की दिशा की ओर उल्लू दिखाई दे या इस दिशा से उल्लू की आवाज आए तो ये अचानक धन की प्राप्ति का संकेत होता है।

उल्लू का बाईं ओर देखना शुभ माना जाता है और इस दिशा में उल्लू का दिखना कर्ज उतरने का या कर्ज में दिए पैसा वापस आने का संकेत होता है।

उल्लू से जुड़े अपशुगन

उल्लू दिखने से कुछ अपशुगन भी जुड़े हुए हैं, जो कि इस प्रकार हैं।

  • उल्लू का दाहिने तरफ देखना या बोलना अशुभ होता है। अगर इस दिशा की ओर उल्लू दिखे या उसकी आवाज इस दिश से आए तो इसका अर्थ है कि आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है और कोई परेशानी जीवन में आने वाली है।
  • उल्लू घर की छत पर आकर बैठता है या छत पर बैठकर आवाज करता है, तो ये भी अशुभ होता है। इसका अर्थ होता है कि परिवार के किसी सदस्य की सेहत खराब होने वाली है।

Back to top button