Bollywood

बढ़ती डिमांड को देख अक्षय ने उठाया बढ़ाया कदम, अब एक फिल्म के लिए लेंगे इतनी मोटी रकम

हिंदी सिनेमा में आज के समय में सुपरस्टार अक्षय कुमार फिट और हिट अभिनेताओं में गिने जाते हैं. बीते करीब 30 सालों से अक्षय कुमार इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. वे हर एक किरदार से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नज़र आते हैं. आज 53 साल की उम्र में भी अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में लगातार सक्रिय हैं.

अक्षय कुमार कमाई के मामले में भी फिल्म इंडस्ट्री में हर एक कलाकार को पछाड़ देते हैं. वे हर साल आराम से तीन से चार फ़िल्में कर लेते हैं. वे कहते हैं, कि यह सब कुछ उनके अनुशासित जीवन के कारण ही हो पाता है. अक्षय कुमार को उनके बेहतरीन काम की बदौलत बेहतरीन फीस भी मिलती है. कुछ एक ही कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे है जिन्हें अक्षय जितनी फीस मिलती है. लेकिन अक्षय कुमार ने अब अपनी बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी फीस में गजब का इज़ाफ़ा कर दिया है.

इस साल कोरोना के चलते अक्षय कुमार की एक ही फिल्म रिलीज हो पाई है, वो भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर. इस साल दिवाली के मौके पर उनकी फिल्म लक्ष्मी आई थी. जिसने अच्छी खासी कमाई की थी. वहीं 2021 और 2022 में भी अक्षय कुमार का शेड्यूल बहुत ही बिजी है. उनके पास कई बहुप्रतिष्ठित फ़िल्में हैं.

अक्षय कुमार ने साल 2022 के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, उन्होंने अपनी बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी फ़ीस कई हद तक बढ़ा दी है. बता दें कि, अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता है, जो जिस फिल्म में होते है वह सफ़लता की गारंटी मानी जाती है. हर एक निर्माता अपनी फिल्म में अक्षय कुमार को लेना चाहता है और अक्षय भी समय होने और स्क्रिप्ट समझ में आने पर फिल्म के लिए हां कर देते हैं. लेकिन उन्होंने अब भारी भरकम फ़ीस लेने का ऐलान किया है.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार लगातार अपनी फ़ीस बढ़ाते जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पहले उन्होंने फ़ीस 99 करोड़ से बढ़ाकर 108 करोड़ की थी. उसके बाद इसे वे 117 करोड़ रु तक ले आए थे. वहीं अब उन्होंने 2022 में आने वाली अपनी हर फिल्म के लिए 135 करोड़ रु तक फ़ीस लेने का ऐलान किया है.

सूत्रों की माने तो, अभिनेता अक्षय कुमार की एक फिल्म की प्रॉडक्शन कॉस्ट उनकी फीस को मिलाकर 190 करोड़ रुपये पड़ती है. वहीं इनमें सैटलाइट, डिजिटल, म्यूजिक राइट्स और थिअटर्स आदि से फिल्म करीब 200 करोड़ रु कमा लेती है. इस स्थिति में प्रोड्यूसर के लिए नुक़सान के चांसेस बहुत कम रहते हैं. क्योंकि अक्षय की लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती है और हिट रहती है.

बता दें कि अक्षय कुमार इतनी भारी भरकम फ़ीस लेने के साथ ही दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में भी शामिल रहते हैं. हाल ही में जब Forbes Highest Paid Actors 2020 लिस्ट आईं थी, तो इस लिस्ट में वे स्थान पाने वाले एक मात्र भारतीय अभिनेता थे. साल में तीन से चार फ़िल्में करने वाले अक्षय कुमार फिल्मों के साथ ही विज्ञापनों से भी तगड़ी कमाई करते हैं.

फिल्मों की लगी है लाइन…

अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता है जिनके पास कभी फिल्मों की कमी नहीं होती है. लॉक डाउन खत्म होते ही वे काम पर निकल चुके थे. इस साल अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ रिलीज होने से पहले मार्च में सूर्यवंशी का ट्रेलर आया था. फिल्म भी जल्द रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी और लॉक डाउन के चलते फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.

इस फिल्म में अक्षय पुलिस अफसर के रोल में नज़र आने वाले हैं. अब यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी. वहीं वे फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. जबकि इन दिनों अक्षय फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग कर रहे हैं. इनके अलावा वे ‘पृथ्वीराज’, ‘राम सेतु’, ‘मिशन लॉयन’, ‘रक्षा बंधन’ जैसी कई फिल्मों में भी देखने को मिलेंगे.

Back to top button