कोरोनाकाल में सलमान ने इस अंदाज में मनाया अपना 55वां जन्मदिन, देर रात काटा केक, देखें तस्वीरें
मशहूर अभिनेता सलमान खान आज 55 वर्ष के हो गए हैं. सलमान खान का जन्म आज ही के दिन साल 1965 में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. देश-दुनिया से सलमान खान को प्रमुख हस्तियों के साथ ही उनके करोड़ों फैंस से भी जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते इस बार सलमान खान ने धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाने का फ़ैसला नहीं लिया है.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अक्सर अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर देखें जाते हैं. सलमान को अपने इस फार्महाउस से खासा लगाव है. जन्मदिन की रात को भी सलमान खान यहीं नज़र आए और उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ देर रात यहीं पर अपना 55वां जन्मदिन मनाया.
सलमान खान के जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल की जा रही है. तस्वीरों में सलमान खान कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं. सलमान ने यहां औपचारिक रूप से अपना जन्मदिन मनाया. आप देख सकते हैं कि, अपने 55वें जन्मदिन के मौके पर सलमान खान लाइट ब्लू शर्ट के साथ ब्लू जींस में नजर आ रहे है. एक तस्वीर में वे अपने जन्मदिन का केक काटते हुए देखें जा सकते हैं.
सलमान के साथ मीडियाकर्मियों के साथ ही उनके बॉडीगार्ड शेरा भी देखने को मिले. सलमान के जन्मदिन के जश्न के दौरान कोरोना नियमों का भी ध्यान रखा गया. सलमान खान के फार्म हॉउस पर मौजूद लोगों ने इस दौरान मास्क लगा रखा था. सलीम खान भी अपने बेटे के 55वें जन्मदिन के ख़ास अवसर पर पनवेल स्थित फार्म हॉउस पर देखने को मिले.
View this post on Instagram
Maharashtra: Actor Salman Khan celebrates his birthday at his farmhouse in Panvel. pic.twitter.com/7hbYUOPUc3
— ANI (@ANI) December 26, 2020
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान खान मुंबई के बांद्रा क्षेत्र में गैलेक्सी अपार्टमेंट पर रहते हैं. वे हर जन्मदिन पर और कुछ प्रमुख त्यौहारों पर इसी घर की बालकनी से अपने फैंस का अभिवादन करते हैं, हालांकि इस बार कोरोना महामारी के कारण सलमान खान अपने फैंस से नहीं मिलेंगे. उन्होंने फैंस से साफ़ कह दिया है कि वे उनके घर के बाहर एकत्रित न हो.
घर के बाहर चिपकाया नोटिस..
सलमान खान के घर के बाहर एक नोटिस चिपकाया गया है. इस नोटिस में सलमान खान की ओर से लिखा गया है कि, ‘मेरे जन्मदिन पर फैंस का प्यार और स्नेह सालों से मिलता रहा है, लेकिन मेरा विनम्र आग्रह है कि इस साल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मेरे घर के बाहर भीड़ न लगाएं. मास्क पहनो, सैनेटाइज करो. शारीरिक दूरी रखो. इस वक्त मैं गैलेक्सी में नहीं हूं.’
फैंस को दिया स्पेशल मैसेज…
सलमान ने फार्महाउस पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि, ‘इस साल मैं जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करूंगा. केवल परिवार के लोग ही यहां (पनवेल) पर हैं. यह साल हम सभी के लिए मुश्किलों भरा है. ऐसे में कोई योजना नहीं है. उम्मीद है कि अगले साल सब कुछ सामान्य हो जाएगा. मैं सभी की अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ रहने की उम्मीद करता हूं.’
32 साल का बॉलीवुड सफर…
गैरतलब है कि, अभिनेता सलमान खान बीते 32 सालों से दश-दुनिया का अपने शानदार अभिनय से मनोरंजन कर रहे हैं. सलमान खान पहली बार साल 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में देखने को मिले थे. इस फिल्म में उनका रोल बहुत ही छोटा सा था. फिल्म में अहम रोल दिग्गज़ अदाकारा रेखा ने अदा किया था.
सलमान खान ने मुख्य अभिनेता के रूप में करियर की शुरुआत साल 1989 से की. इस साल उनकी फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी. पहली ही फिल्म से वे दर्शकों के दिलों पर छाने में वे कामयाब रहे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. तब से लेकर अब तक सलमान खान का फिल्म इंडस्ट्री में मुख्य अभिनेता के रूप में सफर जारी है. बता दें कि इस साल कोरोना के कारण अभिनेता की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है.