हमेशा विवादित ट्वीट करने वाले KRK हो गए इमोशनल, मां के निधन पर बोले- आधा मर चुका हूं..
बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) अक्सर अपनी विवादास्पद ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। हालांकि इस बार वे एक इमोशनल ट्वीट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल बुधवार को उनकी मां का 78 साल की उम्र में निधन हो गया। ऐसे में उन्होंने भावुक होकर इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी।
KRK ने अपनी मां के साथ एक फोटो भी शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा – प्यारे दोस्तों! बड़े दुख के साथ में बता रहा हूं कि मेरी प्यारी मां अब हमारे बीच नहीं रही। उनका कुछ घंटे पहले ही 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मेरी आप सभी से विनम्र विनती है कि उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। रेस्ट इन पीस।
Dear Friends!
With my deepest sorrow, I announce the passing of my beloved Mother to her heavenly abode. She peacefully passed just few hours ago at the age of 78Years. I humbly request you to remember her in your prayers. #RIP? pic.twitter.com/zJtHFp3w5m— KRK (@kamaalrkhan) December 22, 2020
इसके बाद अगले दिन कमाल आर खान ने अपनी मां के लिए एक और भावुक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा – 14 साल की उम्र से मैं अपनी मां से दूर रह रहा हूं। पर फिर भी मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि वह इस दुनिया में नहीं है। मैं आज उनके साथ ही आधा मर चुका हूं। मैं खुद को यह कहकर समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि एक दिन हर किसी को जाना ही होता है। हालांकि मेरा दिल अभी भी ये मानने को तैयार नहीं है। यह दर्द असहनीय है।
Since the age of 14 years, I am staying away from my mother but I still can’t believe that she is no more. I am half dead with her only. I am trying to convince myself that one day everyone has to go back but my heart is not ready to accept it. This pain is unbearable.
— KRK (@kamaalrkhan) December 24, 2020
इसके बाद केआरके ने और और ट्वीट की जिसमें उन्होंने बताया कि मेरे माता पिता पिछले 60 साल से सुखी जीवन जी रहे थे। मां के गुजरने के बाद से ही पिता का रोना बंद नहीं हो रहा है। उन्हें इस तरह देख दिल टूट जाता है। हम बहुत ही हेल्पलेस महसूस कर रहे हैं क्योंकि हम उन्हें वापस लाने के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं।
My father and mother were happily staying together for last 60 years. And since yesterday, my father is just crying and crying. And it’s heartbreaking to see him like this. We are feeling so helpless because we can’t do anything and we can’t bring her back.
— KRK (@kamaalrkhan) December 24, 2020
उधर फैंस भी केआरके की मां की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।