50 साल की हुई नगमा, फिल्मों से सन्यास लेकर ज्वाइन की थी राजनीति, भरी सभा में हुई थी बदसलूकी
नगमा अरविन्द मोरारजी (Nagma Arvind Morarji) जिसे बॉलीवुड में सभी ‘नगमा’ नाम से जानते हैं आज 50 साल की हो गई हैं। 25 दिसंबर 1970 को मुंबई में पैदा हुई नगमा बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी, बंगाली, मराठी और दक्षिण भारतीय तक हर क्षेत्र की फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा। ऐसे में आज हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।
नगमा ने बॉलीवुड डेब्यू साल 1990 में सलमान खान (Salman Khan) के अपोजिट ‘बागी’ (Baaghi) से किया था। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सांतवी फिल्म थी। नगमा को घराना मोगुदु (Gharana Mogudu) , किंग अंकल (King Uncle) , सुहाग (Suhaag), कधालना (Kadhalan), बासा (Baashha) और लाल बादशाह (Lal Baadshah) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
उनकी पढ़ाई मुंबई के माउंट मैरी कॉन्वेंट हाई स्कूल से हुई है। वहीं ग्रेजुएशन के लिए उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी का नेशनल कॉलेज चुना था। वे कॉमर्स विषय में स्नातक हैं।
नगमा का फिल्मी करियर भी बड़ा दिलचस्प रहा है। उन्हें हम सभी चिरंजीवी, नागार्जुन, एन टी रामा राव, मोहन बाबू जैसे कई बड़े सितारों के साथ काम करते हुए देख चुके हैं। वहीं रजनीकांत और प्रभुदेवा जैसे बड़े स्टार्स भी उनके साथ काम कर चुके हैं।
नगमा को अपने पिता अरविंद मोरारजी से काफी लगाव था। 31 दिसंबर 2005 में जब उनके पिता का निधन हुआ तो वे बुरी तरह टूट गई थी।
भोजपुरी फिल्मों में नगमा के करियर ने बड़ी अच्छी उछाल मारी। उन्होंने यहां रवि किशन सहित कई जाने माने भोजपुरी कलाकारों संग काम किया। वहीं वे अमिताभ बच्चन संग भोजपुरी फिल्म ‘गंगा’ में भी नजर आई थी।
2004 में नगमा ने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वे अपने राजनीतिक सफर पर चल पड़ी थी। साल 2015 में वे अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव बन गई।
नगमा को लेकर एक किस्सा भी बड़ा फेमस है। एक बार 2014 में वह उत्तर प्रदेश की मेरठ सीठ से लोकसभा का चुनाव लड़ने के बाद वहां आयोजित जनसभा में गई थी। यहां उन्हें देखने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ आई थी। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और हंगामा मच गया। किसी ने मारपीट की तो कोई लोग एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगा।
बस इसी का फायदा उठाते हुए एक शख्स ने नगमा से बदसलूकी कर दी। इस बात से वे भड़क गई और उस शख्स को जोरदार थप्पड़ मार दिया। फिर वह सभा बीच में छोड़ वहां से चली गई। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था।