हर बार अंबानी को देता है पछाड़, जानिए कौन है अमेरिका का यह कंप्यूटर वैज्ञानिक
मुकेश अंबानी अपनी रईसी के चलते देश-दुनिया में अपनी एक खास पहचान रखते हैं. वे न केवल भारत के बल्कि एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. इतना ही नहीं दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में भी मुकेश अंबानी अपना नाम रखते हैं. आए दिन दुनिया के 10 सबसे रईस लोगों की सूची जारी होती है और इसमें अरबपतियों का स्थान ऊपर-नीचे होते रहता है.
एक बार फिर हाल ही में दुनिया के 10 सबसे धनी लोगों की सूची सामने आई है. हालांकि इस सूची में इस बार रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी अपना नाम शामिल नहीं करवा पाए हैं. उन्हें विश्व के टॉप-10 रईसों की लिस्ट से बाहर होना पड़ा है. इसके चलते मुकेश अंबानी एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. हालांकि इसके पीछे एक रोचक बात भी है.
दरअसल, बात यह है कि, टॉप-10 रईसों की लिस्ट में मुकेश अंबानी को अमेरिका के सर्गी ब्रिन से कड़ी टक्कर मिलती है. कई मौके ऐसे आए है जब रईसों की सूची में सर्गी ब्रिन रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी को पछाड़ते हुए देखे गए हैं. वे आए दिन इस मामले में अंबानी से आगे निकल जाते हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन है अमेरिका के सर्गी ब्रिन.
कौन है अमेरिका के सर्गी ब्रिन..
सर्गी ब्रिन का जन्म 21 अगस्त 1973 को रसिया के मॉस्को में हुआ था. वे एक अमेरिकी नागरिक हैं. वे पेशे से कम्प्यूटर वैज्ञानिक हैं. वे अमेरिका के साथ ही दनिया के सफल कारोबारियों में भी अपना स्थान रखते हैं. 25 साल की उम्र में साल 1998 में ब्रिन ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की शुरुआत की थी. उन्होंने लैरी पेज के साथ मिलकर इसका आगाज़ किया था.
कौन है अमेरिका के सर्गी ब्रिन…
सर्गी ब्रिन का जन्म 21 अगस्त 1973 को रसिया के मॉस्को में हुआ था. वे एक अमेरिकी नागरिक हैं. वे पेशे से कम्प्यूटर वैज्ञानिक हैं. वे अमेरिका के साथ ही दनिया के सफल कारोबारियों में भी अपना स्थान रखते हैं. 25 साल की उम्र में साल 1998 में ब्रिन ने दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की शुरुआत की थी. उन्होंने लैरी पेज के साथ मिलकर इसका आगाज़ किया था.
सर्गी अब भी गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक के बोर्ड के सदस्य हैं. बता दें कि, गूगल की शुरुआत के दौरान लैरी पेज और सर्गी ब्रिन स्टैनफोर्ड विश्व विद्यालय में साथ में पढ़ाई किया करते थे. सर्गी की संपत्ति की बात की जाए तो वे इस समय दुनिया के 9वें सबसे अमीर शख्स हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 79.2 अमेरिकी डॉलर की संपत्ति हैं.
मुकेश अंबानी 11वें सबसे अमीर..
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी दुनिया के 10 सबसे रईस लोगों की सूची से बाहर है. हालांकि वे इस लिस्ट में 11वां स्थान पाने में कामयाब रहे हैं. कुछ दिनों पहले अंबानी टॉप-10 में शामिल थे. उनकी नेटवर्थ 74 बिलियन डॉलर हैं. बहरहाल, यह सूची आए दिन जारी होती है और इसमें शामिल लोगों का स्थान ऊपर-नीचे होते रहता है.