कश्मीर के लोगों ने मोदी पर दिखाया भरोसा, DDC चुनाव में पहली बार घाटी में खिला कमल
जम्मू-कश्मीर में हुए डीडीसी चुनावों में बीजेपी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पहली बार कश्मीर में बीजेपी ने अपना खाता खोला है। कश्मीर में बीजेपी पार्टी 3 सीटें जीतने में सफल रही हैं। वहीं कई सीटों पर बीजेपी की पार्टी बेहद ही कम वोटों से हारी है। जिला विकास परिषद चुनाव में कश्मीर घाटी में बीजेपी ने कुल 140 में से 50 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ेेे किए थे। जिसमें से आतंक का गढ़ रहे दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा की काकपोरा सीट से मिन्हा लतीफा, श्रीनगर (मध्य कश्मीर) की खानमोह से इंजीनियर एजाज और बांदीपोरा (उत्तरी कश्मीर) की तुलैल सीट से एजाज अहमद खान सीट जीतने में कामयाब रहे हैं।
इन चुनावों की जिम्मदेारी केंद्रीय नेता शाहनवाज हुसैन को पार्टी की ओर से सौंपी गई थी और ये एक महीने से घाटी में थे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, अनुराग ठाकुर, डॉ. जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री व जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुघ, आशीष सूद ने भी इस जगह पर कई सभाएं कीं थी। इन सबकी ओर से 100 से अधिक सभाएं विभिन्न स्थानों पर की गईं। इसके साथ ही बीजेपी ने डल झील में तिरंगा शिकारा रैली भी निकाली थी।
पिछले साल ही अनुच्छेद 370 यहां से हटाया गया था और इस अनुच्छेद को हटाने के बाद पहली बार यहां चुनाव हुए थे। ये चुनाव काफी शांति पूर्ण तरीके से हुए हैं। साथ में ही इस बार काफी अधिक संख्या में लोग घरों से वोट डालने निकले हैं। जो कि एक लोकतांत्रिक जीत है।
कश्मीर में 3 सीटों पर मिली जीत से बीजेपी बेहद ही खुश हैं। शाहनवाज हुसैन के अनुसार कश्मीर की तीन सीटों में मिली जीत से साफ है कि यहां के लोग बदलाव चाहते हैं। बीजेपी के कश्मीर प्रभारी विबोध गुप्ता का कहना है कि डीडीसी चुनाव में कश्मीर में बीजेपी ने नींव रखी है। जल्द ही वहां बड़ा महल बनने वाला है। अलगाववाद तथा आतंकवाद परस्त राजनीति के अंत की शुरूआत है। ये जम्हूरियत की जीत है। साथ ही 30 साल के आतंक पर भी जीत है।
गौरतलब है कि कुल 280 सीटों पर जिला विकास परिषद चुनाव हुए हैं। जिसमें से 140 सीट जम्मू संभाग में है और 140 सीट कश्मीर संभाग में है। देर रात तक चुनाव आयोग ने 241 सीटों के नतीजे जारी किए हैं। जिसके अनुसार गुपकार गठबंधन को 101 सीटें मिली हैं, बीजेपी को 75 सीटों पर कामयाबी मिली है, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी को 11 सीटों पर जीत मिली है, कांग्रेस ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि निर्दलीयों ने आश्चर्यजनक रूप से 66 सीटें जीती है।