Jokes

Joke- शादी के अगले दिन ही पत्नी अपने पति को पीटने लगी. घरवालों ने पूछा “क्यों पीट रही हो ..

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

10 दिन सें एक केलेंडर बेचने रखा हुआ है,

साला अभी तक नहीं बिका ।

और OLX वाले बोलते है “यहाँ सबकुछ बिकता हैं”

अरे !! किसी को चाहिये तो बताना

Tip Top Condition में बेचना है

सिर्फ 1 साल पुराना

2020 का केलेंडर

50 में लिया था 10 में दे दुँगा ।

Joke-2

नये साल के दिन मैं कही भाग जाने वाला नहीं हुँ…
नये साल की बधाई उसी दिन दीजिए ।
यूँ Advance बधाई से खुशी नहीं मिलती…

खुशी तो तब मिलेगी जब आप
उसी दिन मेरे घर 5 Kg. काजू कतली देकर
नये साल की बधाई दो…

Joke-3

Joke-4

एक आदमी की ‘पत्नी’ मर गयी… ~बेचारा खूब ‘रो’ रहा था
दोस्त = भाई क्या हुआ था, ‘भाभीजी’ को
आदमी = कुछ नहीं, बस ‘दही’ खा रही थी और ~खाते-खाते ही…
दोस्त = अच्छा ये बता ‘दही’ और पडी है क्या…!!!!

Joke-5

गट्टु:- यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद ही नहीं आई ।
साला ऊपर की सीट मिली थी, साथ ही साथ गर्मी भी बहुत थी।

बट्टु:- अरे तो सीट बदल लेना चाहियें था।

गट्टु:- कैसे बदलता ? साला नीचे के सीट वाला आया ही नहीं था ।

Joke-6

पापा:- टिंकू क्या बात है तेरी मम्मी आज इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है?

टिंकू :- बस ऐसे ही पापा, मम्मी ने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी तो मैंने गलती से फेवीस्टिक दे दी है…

पापा (हँसते हुए):- जुग-जुग जिओ मेरे लाल… भगवान सभी को ऐसा ही बेटा दे…

Joke-7

टीचर :- तुम्हारा English बहुत कमजोर है !!!

गट्टु :- क्यु झूट बोल रही हो टीचर ??

टीचर :- अच्छा तो ये बताओ बहरे हो English मे क्या बोलते है ???

गट्टु :- उसे English कुछ भी बोल दो कौन सा उसे सुनाई देने वाला है !!!

Joke-8

टीचर :- कल मैंने लेसन दिया था याद किये हो,

टप्पू :- नहीं टीचर…

टीचर :- क्यों नही याद किये?

टप्पू :- कल रात को जैसे ही मैं पढ़ने बैठा कि तुरंत लाइट चली गई

टीचर :- तो लाइट फिर आई नही क्या?

टप्पू :- आई तो टीचर, पर जैसे ही मैं फिरपढ़ने बैठा फिर लाइट चली गई !!!

टीचर :- तो उसके बाद फिर नहीं आई क्या ?

टप्पू :- आ गई थी टीचर लेकिन मैं इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि बार बार बिजली के आने जाने से कही मेरा ट्यूब लाइट न जल जाये

Joke-9

एक बार गट्टु अपनी क्लास टीचर के पास गया और बोला, टीचर जी एक बात पुछनी थी ???

टीचर :- हां बेटा गट्टु बोलो क्या पुछना चाहते हो ??

गट्टु :- मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूं?

(टीचर मुस्कुराते हुए)

टीचर :- बहुत ही प्यारे लगते हो।

ये सुन गट्टु ने अपने साथ बैठे दोस्त को बोला, बोला था ना टीचर मुझपे लाइन मारती है।

दे…थप्पड़ पे थप्पड़…

चाय में ताबीज़
शादी के अगले दिन ही पत्नी अपने पति को पीटने लगी.

घरवालों ने पूछा – “क्यों पीट रही हो इस बेचारे को ?”
पत्नी – “ये मुझे अपने वश में करना चाहता है …

इसने मेरी आँखों के सामने मेरी चाय में ताबीज़ डाला है !”
पति – “वह ताबीज़ नहीं, टी बैग है … गंवार औरत !!!

Back to top button