लड़की के बाल काटने वाला यह वीडियो हुआ वायरल! – देखकर भावुक हो जाएंगे आप!
बांग्लादेश – घरेलू हिंसा एक ऐसा विषय है जिसपर बात करना और इस कृत्य को रोकने के लिए प्रयास करना बहुत जरूरी हो गया है। घरेलू हिंसा के ज्यादातर मामलों में लड़कियों और महिलाओं के बाल खींचकर उन्हें मारा जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश में बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो के जरिए दिया जा रहा संदेश लोगों को इतना पसंद आ रहा है, कि लोग इस धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं। Video on Domestic violence.
रोने को मजबूर कर देगा लड़की के बाल काटने वाला यह वीडियो –
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू-ट्यूब पर 2 अप्रैल को शेयर किया गया था, जिसके बाद से अभी तक इस वीडियो को 8.3 मिलियन (83 लाख) से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है और करीब इतने ही लोगों ने इसे शेयर भी किया है। दरअसल, इस वीडियो को बांग्लादेश में बनाया गया है। इस वीडियो में महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा का सच दिखाया गया है।
वीडियो समाज को आईना दिखाता है कि महिलाएं घरेलू हिंसा से किस कदर परेशान हैं। इस वीडियो के शुरू में लहंगे में सजी-धजी एक लड़की सैलून में आती है। वह चेंज करने के बाद आकर चेयर पर बैठते हुए अपने बालों को छोटा करने के लिए कहती है।
घरेलू हिंसा पर बना अब तक का बेस्ट वीडियो –
हेयर ड्रेसर उससे कहती है कि मैम आपके बाल काफी खूबसूरत हैं, इन्हें लंबा ही रहने दीजिए। इसे ट्रिम करा लीजिए। जिसके बाद लड़की अपने बालों को और छोटे करने के लिए कहती है, जिसे सुन वहां हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही चलता रहता और जब लड़की के बाल काफी छोटे हो जाते हैं तो हेयर ड्रेसर पूछती है अब रहने दूं, इतना सुनते ही वह लड़की अपने बाल को पकड़कर देखती है कि वह पकड़ में आ रहे हैं या नहीं और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं।
फिर वह कहती है मेरे बाल को इतने छोटे कर दो कि यह किसी के हाथों में न आए। इस ऐड को एक तेल बनाने वाली कंपनी ने बनाया है। घरेलू हिंसा को ध्यान में रखकर बनाए गये इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
देखें वीडियो –
https://youtu.be/CqzImZikO5I