Trending

किसान विरोध पर बोले सीएम योगी, “विकास नहीं चाहने वाले कर रहे हैं गुमराह”

किसान आंदोलन देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान सड़कों पर उतर आए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए यह कहा है कि विपक्ष कृषि कानूनों को लेकर किसानों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि मोदी सरकार किसानों के विकास और उन्हें तकनीकी से जोड़ने के लिए हर संभव सहायता में जुटी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से देश के किसानों को एक बड़ी खुशखबरी दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान श्री राम जी की नगरी में जनसभा संबोधित करते हुए यह कहा है कि “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए यहां 90 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण एक साथ हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2020 तक किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प लिया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इन प्रोजेक्ट का एक साथ लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है।


सीएम योगी ने कहा है कि आने वाली 25 दिसंबर को 9 करोड़ किसानों को, जिनमें से 2 करोड़ 30 लाख किसान उत्तर प्रदेश के हैं, उनको पीएम किसान सम्मान निधि के 18 हज़ार करोड़ रुपये दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए सभी को दिल से बधाई दी है। उन्होंने आगे यह बताया है कि यह हर किसी के विकास और उत्थान के लिए है। उन्होंने आगे यह बताया कि अगर किसानों को नई तकनीकी, बीज और खाद समय पर मिलेंगे तो वह सब करने में समर्थ रहेंगे, जिसकी वह देश से अपेक्षा रखते हैं। किसानों को कृषि वैज्ञानिकों की उचित सलाह और सहयोग भी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अन्नदाता के जीवन में इन सभी से खुशहाली और समृद्धि आएगी। मुख्यमंत्री योगी ने आगे यह कहा है कि जब खेती की लागत कम होगी और उत्पादन अधिक बढ़ेगा तो इससे देश के किसानों के बीच समृद्धि और खुशहाली का मार्ग आएगा।


सीएम योगी ने कहा कि किसानों को कुछ लोग भड़काने का काम कर रहे हैं। जिन लोगों को विकास पसंद नहीं है, वही लोग किसानों के मन में भ्रम पैदा कर रहे हैं और गलत-गलत सूचनाएं दे रहे हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि किसानों की जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। मोदी सरकार ने अच्छा काम किया है। किसानों को संरक्षित करने का मोदी सरकार ने पूरा इंतजाम कर दिया है, जिसकी वजह से विपक्षी पार्टियां काफी चिंतित हैं और यह देश के किसानों को गुमराह करने की कोशिश में लगी हुई हैं। गलत-गलत सूचनाएं देकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है।

सीएम योगी ने आगे यह कहा है कि मैं मोदी जी का अभिनंदन करना चाहता हूं। मोदी जी ने किसानों के हित का पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने आगे बताया कि बीजेपी की सरकार किसानों के हित में कार्य कर रही है। किसानों की आमदनी दुगनी किस प्रकार हो सके, इस पर कार्य लगातार जारी है। सीएम योगी ने यह बात भी कही है कि नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष किसानों के बीच झूठ फैलाने का काम कर रही है। सरकार के द्वारा जो भी कदम उठाए जा रहे हैं, इससे किसानों को फायदा ही होगा।

Back to top button