मोदी सरकार ने एक बार फिर चीन की 43 मोबाइल एप्स पर लगाया बैन, देखिए पूरी लिस्ट
भारत सरकार द्वारा एक बार फिर से चीन की एप्स पर डिजिटल स्ट्राइक की गई। जी हां, केंद्र कि मोदी सरकार ने एक बार फिर चीन की 43 मोबाइल एप्स पर बैन लगा दिया। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने यह फैसला सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत लिया है, इससे पहले जून, जुलाई और सितंबर में भी भारत सरकार द्वारा चीनी एप्स पर बैन लगाया गया था। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के चलते भारत ने मंगलवार को यह बड़ा निर्णय लिया। आपको बता दें कि भारत सरकार ने यह कदम इन एप्स को लेकर मिली शिकायतों के बाद उठाया है।
भारत सरकार ने इससे पहले भी 118 चीनी एप्स को बैन किया था। भारत सरकार ने यह कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर चाइनीस एप्स पर बैन लगाया गया है, इससे पहले जुलाई में सरकार ने 59 एप्स पर बैन लगाया था और उससे पहले जून में 47 एप्स पर बैन लगाया गया था। सरकार ने इन एप्स को IT कानून की धारा-69 ए के तहत बैन किया है। यह धारा कहती है कि देश की संप्रभुता, सुरक्षा और एकता के हित में अगर सरकार को लगता है तो वह किसी भी कंप्यूटर रिसर्च को आम लोगों के लिए ब्लॉक कर देने का ऑर्डर दे सकती है। अगर सरकार द्वारा इस धारा के अंतर्गत दिए गए आदेश का पालन नहीं किया गया तो ऐसी स्थिति में 7 वर्ष की सजा भुगतनी पड़ेगी और जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
इन 43 मोबाइल चाइनीस एप्स को सरकार ने बैन किया
- अलीबाबा वर्कबेंच
- अलीएक्सप्रेस – स्मार्ट शॉपिंग, बेटर लिविंग
- अलीपे कैशियर
- अलीसप्लार्स मोबाइल ऐप
- लालमूव इंडिया – डिलीवरी ऐप
- ड्राइव विद लालमूव इंडिया
- मुफ्त डेटिंग ऐप-सिंगोल, स्टार्ट योर डेट!
- एडोर ऐप
- कैमकार्ड – बिजनेस कार्ड रीडर
- कैमकार्ड – बीसीआर (वेस्टर्न)
- ट्रूयली चाइनीज- चीनी डेटिंग ऐप
- ट्रूयली एशियन – एशियाई डेटिंग ऐप
- चाइनालव: चीनी सिंगल्स के लिए डेटिंग ऐप
- डेट माइ एज: चैट, मीट, डेट मेच्योर सिंगल्स ऑनलाइन
- एशियनडेट: एशियाई सिंगल्स खोजें
- फ्लर्टविश: सिंगल्स के साथ चैट करें
- स्नैक वीडियो
- सोल- फॉलो द सोल टू फाइंड यू
- चाइनीज सोशल – मुफ्त ऑनलाइन डेटिंग वीडियो ऐप और चैट
- डेट इन एशिया – एशियाई सिंगल्स के लिए डेटिंग और चैट
- वीडेट- डेटिंग ऐप
- लकी लाइव- लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप
- टाओबाओ लाइव
- डिंगटॉक
- रेला – लेस्बियन सोशल नेटवर्क
- फर्स्ट लव लाइव- सुपर हॉट लाइव ब्यूटीज़ लाइव ऑनलाइन
- आइडेंटिटी वी
- आइसोलैंड 2: ऐसेज़ ऑफ टाइम
- बॉक्सस्टार (अर्ली एक्सेस)
- कैशियर वॉलेट
- मैंगोटीवी
- एमजीटीवी- हुनानटीवी आधिकारिक टीवी ऐप
- वीटीवी – टीवी वर्जन
- हीरोज़ इवॉल्व्ड
- हैप्पी फिश
- जेलीपॉप मैच- डेकोरेट योर ड्रीम आइसलैंड
- गॉयज़ ओनली डेटिंग: गे चैट
- ट्यूबिट: लाइव स्ट्रीम
- वी वर्क चाइना
- वीटीवी – सीड्रामा, केड्रामा और अधिक
- वीटीवी लाइट
- कॉन्क्विस्टा ऑनलाइन II
- मुंचकिन मैच: मैजिक होम बिल्डिंग
आपको बता दें कि पबजी को भी इससे पहले भारत में बैन नहीं किया गया था क्योंकि यह पूरी तरह से चीनी ऐप्स नहीं था। यह गेम दक्षिण कोरियाई संगठन ब्लू व्हेल ने बनाया था और यही उसको मैनेज भी करता है। पबजी मोबाइल दुनिया के सबसे सफल गेम्स में से एक माना जाता है और दुनिया भर में करीब 60 करोड़ इसके डाउनलोड हैं। अगर हम सक्रिय यूजर्स के बारे में बात करें तो वैश्विक स्तर पर 5 करोड सक्रिय यूजर्स पब्जी के हैं। भारत में इसके करोड़ों यूजर्स शामिल हैं।