Trending

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सख्त हुआ नया कानून, ना करें ये 5 गलतियां वरना रद्द हो जाएगा लाइसेंस

देशभर में सड़क हादसे सरकार के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है। वैसे देखा जाए तो दुनिया में सबसे अधिक सड़क हादसे भारत में ही होते हैं। दिन पर दिन सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़ती रहती है, जिसके चलते सरकार इन संख्या को कम करने के लिए कई तरीके से कोशिश में लगी रहती है, लेकिन लोग फिर भी सरकार के द्वारा की गई कोशिश पर सवाल खड़े करते हैं। देशभर में पिछले साल सितंबर महीने से नया मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles Amendment Act 2019) लागू हुआ था, इसको लागू हुए 1 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। नए मोटर वाहन अधिनियम 2019 नियम, जुर्माना राशि चालान के बारे में काफी बदलाव किया गया है। नए संशोधन बिल में सड़क हादसों को रोकने के लिए कई ठोस प्रावधान किए गए हैं। जो व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है उनके ऊपर जुर्माना और अधिक कड़ा किया गया है।

आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ RC और गाड़ी इंश्योरेंस जैसे नियमों में भी कई बड़े परिवर्तन किए गए हैं। नए वाहन एक्ट के तहत अब साथ में दस्तावेज को लेकर चलने की झंझट से छुटकारा दिया जा चुका है, परंतु अगर इस एक्ट में आपके द्वारा अगर छोटी सी भी गलती होती है तो इसकी वजह से आपका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द हो जाएगा। आज हम आपको वाहन चलाते समय किन पांच बातों का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर तख्त हुआ नया कानून

लगातार सरकार द्वारा यही कोशिश की जा रही है कि किसी न किसी तरीके से सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके। बीते वर्ष सितंबर माह से ट्रैफिक से जुड़े हुए नियमों और उनके उल्लंघन करने पर लगने वाला जुर्माना की रकम में काफी परिवर्तन किए गए। अगर कोई व्यक्ति खतरनाक तरीके से वाहन चलाता है या फिर मदिरा का सेवन करके गाड़ी चलाता है तो ऐसी स्थिति में पहले की तुलना में अब भारी जुर्माना वसूला जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के पश्चात काफी परिवर्तन देखने को मिला है। सभी लोग सजा और जुर्माने के डर से सावधान रहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि नए कानून को लागू करने के पश्चात ट्रैफिक पुलिस द्वारा सामान्य जांच किए जाने पर भी लोग अब पहले की तुलना में अधिक सावधान नजर आ रहे हैं।

पहले अगर किसी व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो जाता था तो इसके बावजूद भी वह गाड़ी चलाता था परंतु अब इसके लिए भी कठोर नियम बने हैं। गाड़ी के पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट को भी पहले की तुलना में सभी लोग ठीक प्रकार से रख रहे हैं। नियम में बदलाव होने की वजह से सड़क हादसों में कमी आई है परंतु वर्तमान समय में भी ऐसे बहुत से चालक हैं जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं।

इन कारणों से भी हो सकता है ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

अगर नए नियमों के अनुसार देखा जाए तो अगर कोई चालक पुलिस या यातायात अधिकारी के साथ खराब व्यवहार करता है। अगर चालक गाड़ी नहीं रोकता है। अगर कोई चालक अपने ट्रक के केबिन में सवारी बैठता है तो इसको खराब बर्ताव माना जाएगा। ऐसी स्थिति में ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड या रद्द किए जाने की संभावना है, इतना ही नहीं बल्कि जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

नए नियमों के अनुसार अगर कोई चालक अपनी बस, टैक्सी में अधिक सवारी बैठता है, सवारी के साथ गलत व्यवहार करता है, सवारी को उसके स्टॉप पर नहीं उतरता है, बस चलाते वक्त धूम्रपान करता है, मदिरा का सेवन करके गाड़ी चलाता है, बिना किसी वजह के वाहन धीरे चलाना, यह सभी चीजें अब ड्राइवर के लिए महंगी पड़ने वाली हैं।

नए नियमों के अनुसार यातायात पुलिस और आरटीओ को जुर्माना राशि और ड्राइवरों के खिलाफ की गई कार्यवाही की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराना जरूरी है। रोजाना ही पोर्टल को अपडेट करना पड़ेगा, जिससे हर चालक के व्यवहार का पूरा विवरण प्राप्त किया जा सके। नए कानून के अनुसार अगर ड्राइवर के खिलाफ अधिकारी कार्यवाही करता है तो उस चालक के व्यवहार का जिक्र भी करना पड़ेगा, ताकि चालक के बारे में हर प्रकार की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर डाली जाए। अगर कोई चालक जनता के लिए खतरा उत्पन्न करता है, वाहन चोरी, यात्रियों पर हमला, सामान की चोरी करने वाले चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान भी है। सरकार के पास पोर्टल पर इन सभी की जानकारी मौजूद रहेगी, जिनके माध्यम से भविष्य में चालक के व्यवहार के बारे में ऑनलाइन निगरानी की जा सके।

Back to top button