“बाबा का ढाबा” से लेकर रानू मंडल तक, सोशल मीडिया ने इन 8 आम लोगों की बदल डाली जिंदगी
आजकल के समय में हर कोई इंटरनेट का प्रयोग करता है। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिस पर आपको बहुत सी चीजें देखने और पढ़ने को मिल जाती हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहने की वजह से पेरेंट्स से डांट भी सुननी पड़ती होगी, लेकिन शायद ही आपको इस बात का पता होगा कि सोशल मीडिया ने कई लोगों की जिंदगी बदल डाली है। जी हां, ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपना साधारण जीवन व्यतीत करते थे। कोई चाय बेचता था तो कोई भीख मांगता था। किसी ना किसी तरीके से यह लोग अपने जीवन का गुजारा किया करते थे, लेकिन अचानक से ही सोशल मीडिया ने रातों-रात इन लोगों को फेमस कर दिया। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ लोगों के बारे में जिनकी जिंदगी सोशल मीडिया ने बदल दी।
“बाबा का ढाबा” के बुजुर्ग दंपत्ति की सोशल मीडिया ने बदल दी जिंदगी
हाल ही में एक बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था। दरअसल, “बाबा का ढाबा” के नाम से एक बुजुर्ग अपने खाने-पीने की दुकान चला रहा था। लॉकडाउन के कारण इनकी दुकान नहीं चल रही थी लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर इस बुजुर्ग का वीडियो वायरल हुआ उसके बाद इनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। सोशल मीडिया इन बुजुर्ग दंपति की ताकत बना और रातों-रात इनकी जिंदगी बदल गई।
अरशद खान चायवाला, इस्लामाबाद
View this post on Instagram
Karak chai is all I’ve got. 😉 #etribune #dawndotcom#chaiwala#pakistan#shutterpak#etribunepak#vscopk
आपको बता दें कि पाकिस्तानी फोटोग्राफर जियाह ने इस्लामाबाद की सड़कों पर चाय बेचने वाले एक शख्स जिनका नाम अरशद खान था, उनकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाली थीं। अरशद खान की तस्वीरें लोगों को इतनी पसंद आई कि लोग इनको सुपरमॉडल बताने लगे थे। सोशल मीडिया पर अरशद खान की कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हुई थीं, जिसके बाद यह चाय वाले नहीं रहे, बल्कि उन्हें मॉडलिंग का प्रस्ताव आने लगा।
संजीव श्रीवास्तव, डांसिंग अंकल
अगर हम संजीव श्रीवास्तव यानी डांसिंग अंकल “डब्बू” की बात करें तो शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इनको ना जानता हो। इन्होंने गोविंदा के गानों पर ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि सभी लोगों का दिल जीत लिया। इन्होंने अपने डांस मूव्स से सबको दीवाना बना दिया। इनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई बड़े-बड़े सितारों से इनको मिलने का अवसर मिला। हर किसी ने उनके डांस की जमकर तारीफ की।
प्रिया प्रकाश वारियर
सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश के आंख मारने का अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि देखते ही देखते प्रिया प्रकाश वारियर के फॉलोअर्स कुछ ही दिनों में 1500 से 11 लाख तक पहुंच गए थे।
सोमवती महावर
“चाय पीलो फ्रेंड्स” यह डायलॉग तो आपने सुना ही होगा। जी हां, यह डायलॉग सोमवती महावर का है। जब इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसके बाद सोमवती के नाम से कई फनी पेजेस भी चले। उन्होंने युवाओं के बीच में अच्छी खासी पहचान बना ली।
अहमद शाह
सोशल मीडिया पर अहमद शाह का “ए पीचे देखो, पीचे देखो न” का वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी पसंद किया।
ढिंचक पूजा
“सेल्फी मैंने ले ली आज” और “दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर” जैसे गानों से मशहूर हुईं दिल्ली की ढिंचक पूजा को लोगों ने इतना मशहूर कर दिया कि यह बिग बॉस हाउस की कॉन्टेस्ट तक पहुंच गईं थीं। भले ही लोगों ने इनका मजाक उड़ाते हुए इनका गाना शेयर किया था लेकिन सोशल मीडिया की ताकत से यह स्टार बन गईं।
रानू मंडल
रानू मंडल को तो आप अच्छी तरह जानते ही हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के रानाघाट स्टेशन पर गाना गाते हुए इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद रानू मंडल की पूरी जिंदगी बदल गई। गाना गाकर मशहूर होने के बाद रानू मंडल को संगीत निर्माता हिमेश रेशमिया ने भी गाना रिकॉर्ड करने का अवसर दिया था। सोशल मीडिया की ताकत से ही यह रातों-रात स्टार बन गईं थीं।