“बाबा का ढाबा” के बाद अब “कांजी बड़े वाले बाबा” का वीडियो हुआ वायरल, लोगों से मदद करने की अपील
हाल ही में सोशल मीडिया पर “बाबा का ढाबा” का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद दिल्ली के मालवीय नगर के बाबा का ढाबा के लोगों ने बहुत सहायता की और भारी संख्या में लोग इनके पास खाना खाने पहुंचे। बाबा का ढाबा के बाद अब “कांजी बड़े वाले बाबा” का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि एक यूजर ने अपने अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के अंदर 90 वर्षीय बाबा नजर आ रहे हैं। जिनकी दुकान का नाम “कांजी बड़े वाला” है। सोशल मीडिया पर कांजी बड़े वाले बाबा की सहायता करने की लोगों से मांग की जा रही है।
सोशल मीडिया पर “कांजी बड़े वाले बाबा” का वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि दिल्ली के बाबा का ढाबा के बाद अब आगरा के कांजी बड़े वाले बाबा सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह 90 वर्षीय बुजुर्ग कमला नगर की प्रोफेसर कॉलोनी में रहते हैं। इस बुजुर्ग का नाम नारायण सिंह है। यह अपनी रेहड़ी पर कांजी बड़े, दही बड़े और मोंठ बेचते हैं। इसी से इनके घर का गुजारा चलता है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि वर्ष 1980 से कांजी बड़े की रेहड़ी लगा रहे हैं। इनके दो बेटे थे। परंतु इनका बड़ा बेटा इस दुनिया में नहीं रहा और उनका छोटा बेटा पेंटर का काम करता है।
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के एक यूजर ने कांजी बड़े बेचने वाले नारायण सिंह का यह वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने यह लिखा है कि “कांजी बड़े वाले बाबा का स्टॉल इच्छा बेकरी के पास, प्रोफेसर कॉलोनी कमला नगर में है। अगर आप लोग भी यहां आएं, खाएं और उनकी मदद करें, जितना आप कर सकते हैं। बाबा को, हर रोज शाम 5:30 बजे से यहां रेहड़ी लगाते हैं।
90 साल का यह बुजुर्ग अपनी रेहड़ी पर कांजी बड़े ₹20 रुपये, दही बड़े ₹25 रुपये और मोंठ ₹20 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से बेचता है। इस बुजुर्ग का ऐसा कहना है कि लॉक डाउन की वजह से इनका काम बिल्कुल बंद हो गया है। लॉक डाउन से पहले इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती थी। यह रोजाना के ₹500 रुपये तक की बिक्री कर लेते थे परंतु लॉक डाउन लगने की वजह से अब इनकी बिक्री बहुत मुश्किल से हो पाती है।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी बाबा का वीडियो शेयर किया
Kamla Nagar. #Agra , near Desire Bakery. Shaam 5:30pm onwards. Ek aur #BabaKaDhaba
Come on #Agra .. Show ? https://t.co/3YoT79MKz5— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 9, 2020
आपको बता दें कि कांजी बड़े वाले बाबा का यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी बाबा का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए यह लिखा है कि “#BabaKaDhaba! आगरा वालों आगे बढ़ो और कर दिखाओ।”
इससे पहले “बाबा का ढाबा” वीडियो हुआ था वायरल
This video completely broke my heart. Dilli waalon please please go eat at बाबा का ढाबा in Malviya Nagar if you get a chance ?? #SupportLocal pic.twitter.com/5B6yEh3k2H
— Vasundhara Tankha Sharma (@VasundharaTankh) October 7, 2020
हाल ही में दिल्ली के मालवीय नगर के बाबा का ढाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद इनकी सहायता के लिए लोग सामने आए। इस वीडियो के मुताबिक लॉक डाउन की वजह से इनका काम बेहद मंदा हो गया था। इस वीडियो में यह बुजुर्ग रोता हुआ नजर आ रहा था। जिसके बाद ट्विटर पर #BabaKaDhaba ट्रेंड कर रहा है और लोग इनकी मदद कर रहे हैं।