Bollywood

कंगना को बचपन में बुलाते थे जोकर, देखते ही हंसने लगते थे लोग, खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया किस्सा

बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत खूब सुर्खियों में रही थीं. कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच हुई गहमागहमी के बाद बीएमसी ने कंगना के मुंबई वाले दफ्तर पर बुलडोजर चलवा दिया था. बीएमसी ने कंगना के मुंबई वाले दफ्तर के कुछ हिस्सों को अवैध करार देते हुए तोड़फोड़ की थी. हालांकि बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी के इस हरकत की निंदा की थी, जिसके बाद कंगना ने भी बीएमसी से 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था.

कंगना ने शेयर की बचपन की फोटो

लगातार सोशल मीडिया पर बनी रहने वालीं कंगना रनौत ने इस बार अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है. कंगना ने एक अपने बचपन की और एक अभी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. अभी वाली तस्वीर में वह किसी फैशन शो में बैठी हुई हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, “जब मैं छोटी लड़की थी तो मैं खुद को मोतियों से सजाती थी, अपने बाल भी खुद काटती थी, जांघों तक ऊंचे मौजे और हील्स पहनती थी. इसे लेकर लोग मुझ पर हंसते थे”.


कंगना आगे लिखती हैं, “एक गांव की देहाती लड़की (जोकर) से लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क में होने वाले फैशन वीक की पहली लाइन में बैठने तक मैंने महसूस किया कि फैशन और कुछ नहीं बल्कि खुद को एक्सप्रेस करने की स्वतंत्रता है”. आप कंगना द्वारा शेयर की गयी पोस्ट में देख सकते हैं कि कैसे वे बचपन की तस्वीर में पोज दे रही हैं. बचपन की फोटो में कंगना ने अपने गले में मोतियों की माला भी पहनी हुई है. फ्रॉक में कंगना काफी क्यूट दिख रही हैं.

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रियाएं

कंगना के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. करीब 40 हजार लोग कंगना के इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कंगना को ट्रोल करने से नहीं चूक रहे. एक यूजर ने कंगना को ट्रोल करते हुए लिखा है, “आपको आदित्य पंचोली और फिल्म इंडस्ट्री का धन्यवाद करना चाहिए. लेकिन आपको सिर्फ एहसान फरामोशी ही आती है कोकेन आंटी कंगना”.


तो वहीं कुछ यूजर कंगना को हाथरस गैंगरेप पर भी बोलने को कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “मैम प्लीज यूपी में हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओ आप भी. आपकी बिल्डिंग टूटी थी सरकार को दर्द हुआ था. आपको सुरक्षा दी गई थी. लेकिन जब एक बेटी को सुरक्षित रखने की जरूरत है तो सरकार कुछ नहीं कर रही. अगर मै कुछ गलत बोला तो माफ करना, लेकिन मैं सच जरूर बोला हूं”.

लगातार चर्चा में अभिनेत्री

बता दें, बीते कई दिनों से कंगना लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. महाराष्ट्र सरकार से पंगा लेने के बाद अभिनेत्री अपने होमटाउन मनाली हैं. कंगना रनौत के पीओके वाले बयान के बाद ये पूरा हंगामा शुरू हुआ था. दरअसल, कंगना ने कहा था कि मुंबई में वे खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. साथ ही उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) से कर दी थी. कंगना के इसी बयान के बाद शिवसेना ने कंगना को मुंबई न आने की धमकी दी थी, जिस पर कंगना ने कहा था कि वे 9 सितंबर को मुंबई आकर रहेंगी, किसी में यदि दम है तो रोक कर दिखाए.

पढ़ें अनुराग कश्यप ने किया कंगना रनौत पर वार, कहा- “शूट से पहले कंगना करती थीं ये काम”

Back to top button