बस लगातार 3 बुधवार कर दें ये प्रभावकारी उपाय, हो जाएंगे सारे विघ्न दूर, बन जाएंगे करोड़पति
बुधवार का दिन श्री गणेश जी का दिन माना जाता है और इस दिन इनकी पूजा-अर्चना करने का विधान है। मान्यता है कि श्री गणेश जी की पूजा करने से शुभ-लाभ की प्राप्ति होती है और आने वाले सभी दुखों का नाश हो जाता है। आज हम आपको बुधवार के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। इन उपायों को करने से रोग, दोष और दरिद्रता आपके जीवन से दूर हो जाएगी और श्री गणेश की कृपा भी आप पर बन जाएगी। तो आइए बिना देरी किए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
बुधवार के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, खुल जाएगा भाग्य
करें गणेश जी की पूजा
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा जरूर करें। इनकी पूजा करते समय इन्हें सिंदूर जरूर अर्पित करें। शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने से हर परेशानियां खत्म हो जाती हैं और जिस काम को आप शुरू करते हैं उसमें केवल सफलता ही मिलती है। सिंदूर के अलावा आप इस दिन गणेश जी को हरी दूर्वा भी चढ़ाएं। हरी दूर्वा गणेश जी को बेहद ही प्रिया है और इसे चढ़ाने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। आप बुधवार को स्नान करके साफ कपड़े धारण कर लें। उसके बाद गणेशी जी पूजा करें। पूजा करके हुए इन्हें सिंदूर अर्पित करें। उसके बाद इनको हरी दूर्वा चढ़ा दें। याद रहे कि आप कम से कम 21 दूर्वा इनको चढ़ाएं। इसके बाद इन्हें भोग लगा दें। लगातार 5 बुधवार आप इसी तरह से पूजा करें। आपकी हर कामना पूर्ण हो जाएगी और जीवन की समस्याओं का अंत हो जाएगा।
करें हरी चीज का दान
इस दिन आप हरी चीज, जैसे हरे रंग की सब्जी, दाल या कपड़ों का दान जरूर करें। ऐसा माना जाता है कि हरी रंग की चीज गरीबों को दान करने से धन संबंधी परेशानी खत्म हो जाती है और बरकत होने लग जाती है। आप सुबह पूजा करने के बाद किसी भी मंदिर के बाहर बैठे गरीब लोगों को ये वस्तुएं दान कर सकते हैं।
गणेश रुद्राक्ष करें धारण
बुधवार के दिन गणेश रुद्राक्ष धारण करना उत्तम फल देते है। इसलिए आप बुधवार को गणेश रुद्राक्ष धारण कर लें। रुद्राक्ष को धारण करने से पहले इसे दूध में डाल दें और मंदिर में रख दें। इसकी पूजा करें और पूजा करने के इसे धारण कर लें। गणेश रुद्राक्ष धारण करने से मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त होता है और हर बाधा का अंत हो जाती है।
गाय को खिलाएं हरी घास
गाय को बुधवार के दिन हरी घास जरूर डालें। गाय की सेवा करने से भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है और हर मनचाही चीज मिल जाती है।
बुद्धदेव की करें पूजा
इस दिन बुद्ध देव की पूजा भी अवश्य करें। शास्त्रों के अनुसार अगर लगातार तीन बुधवार बुद्ध देव का पूजन किया जाता है तो बल, बुद्ध, धन व सुख की प्राप्ति होती है। इसलिए आप बुधवार को गणेश जी के अलावा बुद्ध देव का पूजन भी किया करें।
बुधवार के दिन ना करे ये काम
बुधवार के दिन ऊपर बताए गए उपायों को जरूर करें। वहीं कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिन्हें बुधवार के दिन करना शुभ नहीं माना गया है। इसलिए आप इन कार्यों को इस दिन करने से बचें –
- बुधवार को आप पान ना खरीदें और ना ही इसका सेवन करें। साथ में ही घर में पान को लेकर भी ना आएं। मान्यता है कि इस दिन पान खरीदने, इसे खान व इसे घर में लाने से जीवन में गरीबी आ जाती है। इसलिए आप पान के पत्तों को ना खरीदें।
- बुधवार को भूलकर भी किसी किन्नर का अपमान ना करें। हो सके तो इस दिन किन्नरों को पैसे जरूर दान करें। दरअसल किन्नरों का अपमान करने से लक्ष्मी मां नाराज हो जाती है।
- महिलाओं व बच्चों का अपमान करने से बचें और इनके खिलाफ कुछ गलत भी ना बोलें। इस दिन हो सके तो अपने से बड़ी महिलाओं के पेैर जरूर छूएं और छोटी कन्या को उपहार भेंट करें।