करण जोहर की शिकायत करने वाले नेता को पाकिस्तान से मिली भाई की धमकी, कहा- केस वापस ले नहीं तो..
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे दावा कर रहे हैं कि उनके पास पाकिस्तान से एक धमकी भरा कॉल आया है। धमकी देने वाले ने कहा कि फिल्म मेकर करण जौहर के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज कारवाई है उसे वापस लो वरना ठोक देंगे। मनजिंदर सिंह ने धमकी देने वाले का नाम और नंबर भी दिल्ली पुलिस के साथ शेयर किया है। उन्हें ये शिकायत पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन के एसएचओ और पश्चिम जिला डीसीपी से भी की है। दरअसल कुछ समय पहले करण जौहर की बॉलीवुड पार्टी का एक वीडियो सामने आया था। इसमें दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन जैसे कई फिल्मी सितारें मौजूद थे। मनजिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि पार्टी में ड्रग्स इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने इसकी जांच की मांग भी एनसीबी से की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि शाहिद कपूर ने ‘उड़ता पंजाब’ में युवा सिख लोगों को नशेड़ी दिखाया था लेकिन असली नशेड़ी ये बॉलीवुड वाले हैं। इस घटनाक्रम के कुछ समय बाद मनजिंदर सिंह सिरसा को करण जौहर के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेने का धमकी भर कॉल आ गया। उन्होंने वीडियो में कहा कि – मेरे पास पाकिस्तान से कॉल आया। फोन करने वाले ने अपना नाम मोहम्मद वसीम बताया। उसने मुझे धमकी देते हुए कहा कि ‘भाई’ ने कहा है बॉलीवुड वाला करण जौहर वाला केस है, उसे 2 दिन में वापस लेकर नौटंकी बंद कर, वरना तेरे को ठोकेंगे। जब मनजिंदर सिंह ने पूछा भाई कौन है तो सामने वाले ने कहा कि तू ‘भाई’ को नहीं जानता? ‘भाई’ को पूरा देश जानता है। जब हम तुम्हें ठोकेंगे तो तुझे क्या तेरी पूरी फैमिली को पता लग जाएगा कि भाई कौन है। सिरसा आगे बताते हैं कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है। वे यह केस वापस नहीं लेंगे। बल्कि इस लड़ाई को अब और भी शिद्दत के साथ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ये ये सिद्धांत की लड़ाई है और मैं इसे लड़ूँगा। मैं भाई से डरता नहीं हूं। आप अकाली दल (SAD) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की पूरी बात इस वीडियो में सुन सकते हैं।
देखें वीडियो
I got a call from Pakistan in which the caller threatened me to withdraw the complaint against Bollywood or I might have to face serious consequences if I don’t do as they desire. https://t.co/JwZvqPCFdz pic.twitter.com/shdOM59EYj
— #Istandwithfarmers Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) September 28, 2020
वैसे इस मामले पर आपकी क्या राय है? आपको क्या लगता है धमकी देने वाला किस ‘भाई’ की बात कर रहा था?