केबीसी ने उबारा अमिताभ को बुरे दिन से, आज एक एपिसोड करने के बदले लेते हैं इतनी रकम
टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरुआत आज यानी कि 28 सितंबर से हो रही है। कोरोनावायरस की वजह से इस बार के शो में दर्शक नहीं दिखने वाले हैं। अमिताभ बच्चन जो कि 77 साल के हो चुके हैं, वे बेधड़क प्रतिभागियों के साथ इसकी शूटिंग करने में व्यस्त हैं। इस शो के प्रति अमिताभ बच्चन यदि इतने समर्पित हैं, तो इसकी एक महत्वपूर्ण वजह यह भी है कि जब वे 20 साल पहले 90 करोड़ रुपये के कर्ज में डूबे हुए थे, तो इसी की वजह से वे इस कर्ज से खुद को उबर पाने में सफल हुए थे।
जरूरत के वक्त में मिला काम
अमिताभ बच्चन के मुताबिक उनके पास यह शो ऐसे समय में पहुंचा था, जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा आवश्यकता थी। इसने उनके लिए प्रोफेशनली और फाइनेंशली केटेलिस्ट की तरह काम किया था। बकायेदारों का भुगतान करने में इसने उनकी बहुत मदद की थी। बताया जाता है कि बिग बी ने पहले सीजन में कौन बनेगा करोड़पति के 85 एपिसोड को होस्ट किया था, जिससे उन्हें 15 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी।
अमिताभ बच्चन के परिवार वाले और उनके रिश्तेदार नहीं चाह रहे थे कि अमिताभ बच्चन, जो कि फिल्मी दुनिया में इतना बड़ा नाम थे, वे छोटे पर्दे के लिए काम करें। उन्हें उनकी स्टार वैल्यू कम होने की आशंका थी। अमिताभ बच्चन इसे लेकर खुद भी कश्मकश में थे।हालांकि, केबीसी की टीम उन्हें लंदन लेकर गई थी। वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन को इसके ओरिजिनल यूके वर्जन हू वांट्स टू बी ए मिलेनियर का सेट दिखाया था। एक दिन में हर चीज को नोटिस करके अमिताभ बच्चन इससे बहुत प्रभावित हुए और शो करने के लिए इस शर्त पर राजी हो गए कि निर्माता बिल्कुल इसे इसी तरह से बनाएंगे।
जीवन के वो बदसूरत दिन
अमिताभ बच्चन ने दरअसल अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड (ABCL) के नाम से 1995 में अपनी एक कंपनी शुरू की थी, जो कि पहले साल तो 15 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने में कामयाब रही, लेकिन इसके बाद अगले साल यह 4 करोड़ रुपये के घाटे में चली गई। अमिताभ बच्चन के पास न तो अपने कर्मचारियों को वेतन देने के पैसे थे और न ही फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का फंड क्लियर करने के लिए ही पैसे बचे थे।
अमिताभ बच्चन के अनुसार लेनदार घर आकर उन्हें गालियां तक देने लगे थे। ऐसे में बिग बी को सहारा इंडिया फाइनेंस के पास अपने बंगले प्रतीक्षा को गिरवी रखना पड़ा था। अमिताभ बच्चन के मुताबिक कई रातों तक उन्हें नींद नहीं आई थी। अंत में यश चोपड़ा के पास जाकर उन्होंने उनसे कहा था कि वे दिवालिया हो गए हैं। पूरी बात शांति से सुनने के बाद यश चोपड़ा ने उन्हें फिल्म मोहब्बतें ऑफर कर दी थी, जिसके बाद से उन्हें विज्ञापन के साथ ही टीवी शोज और फिल्में मिलने लगीं, जिनकी वजह से वे 90 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने में सफल हो सके।
केबीसी की बात करें तो सबसे पहले इसका नाम कौन बनेगा लखपति रखा गया था और इसकी मैक्सिमम प्राइज मनी भी 1 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन स्टार टीवी की पैरेंट फर्म न्यूज कॉरपोरेशन के चेयरमैन रूपर्ट मर्डोक ने इसका नाम कौन बनेगा करोड़पति करके इसकी मैक्सिमम प्राइज मनी को भी एक करोड़ रुपये कर दिया था।
केबीसी के तीसरे सीजन को अमिताभ के पीछे हटने पर शाहरुख खान ने होस्ट किया था, लेकिन शुरुआती कामयाबी के बाद भी यह असफल हो गया था। अमिताभ केबीसी में दोबारा लौटे। साथ ही यह शो सोनी टीवी पर शिफ्ट भी हो गया। इसके अलावा हर सीजन के लिए शो में टैगलाइन की भी शुरुआत हो गई। शो के इस सीजन की टैगलाइन है “जो भी हो सेटबैक का जवाब कमबैक से दो।”
केबीसी के लिए अमिताभ की फीस
बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन केबीसी के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 3-5 करोड़ रुपये बतौर फीस लेते हैं। पिछले सीजन तक हर एपिसोड के लिए बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन 2 करोड़ रुपए की फीस ले रहे थे, लेकिन इस बार वे हर एपिसोड के लिए 3-5 करोड़ रुपए की फीस लेने वाले हैं। इस तरह से यदि इस बार केबीसी के 70 के लगभग एपिसोड होते हैं, तो इस सीजन से अमिताभ बच्चन चैनल से 250 करोड़ रुपये की फीस ले सकते हैं। हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पढ़ें अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना ने कुणाल कपूर से रचाई थी चुपचुप शादी, बड़ी दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी