मां के संघर्ष के दिन याद कर भावुक हुई संध्या बिंदड़ी, रोते रोते कह दी यह बात
‘दीया और बाती हम (Diya Aur Bati Hum)’ की संध्या बिंदड़ी उर्फ दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। वे यहां आए दिन अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें साझा करती रहती हैं। हाल ही में दीपिका ने अपनी मां के लिए एक भावुक खत लिखा। उन्होंने अपनी और मां की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर साझा की।
दीपिका अपनी मां के लिए लिखती हैं – मेरी मां के लिए, आप अपने घर के काम, कपड़ों की सिलाई और हमारी पढ़ाई के बीच बहुत अच्छे से टाइम मैनेजमेंट करती थी। मुझे याद है कि मैंने कभी इस बात का टेंशन नहीं लिया कि स्कूल के फ़ंक्शन या किसी कार्यक्रम में हम कैसे दिखेंगे। आप अपने क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल कर हमारी ड्रेस के लिए ज्यादा मेहनत करती थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये सब इतना कठिन काम है, लेकिन आज खुद मां बनने पर इसका एहसास होता है।
मैं जब भी गलत होती थी तो आप मुझे डांटती और सही करती थी। मैं तब आपके ऊपर बहुत गुस्सा होती थी, लेकिन अब मुझे पता चला कि किसी को करेक्ट करने में कितनी ज्यादा एनर्जी लगती है। आप ने मुझे सिखाया कि इंडिपेंडेंट बनना बेहद जरूरी है। यदि आप सकारात्मक सोच के साथ दिल से मेहनत करोगे तो नतीजे आपके पक्ष में होंगे। आप ने मुझे कई अनगिनत अच्छी चीजें सिखाई। जब भी मुझे जरूरत होती आप ने मुझे बहुत मोटिवेट किया। इसके लिए मैं आपको जितना ज्यादा शुक्रिया कहूं कम ही है।
ये बहुत ही प्रेरणादायक था कि किस तरह से आप हमेशा नई चीजें सीखने के लिए रेडी रहती थी। और जिस तरह से आप कोरोना काल में स्ट्रॉंग बनकर सामने आए हैं वह आपके सकारात्मक दिमाग और रोज के योगा रूटीन का नतीजा है। आप हमेशा मेरी लाइफ के सबसे अहम इंसानों में रहेंगी। लव यू मम्मी।
वैसे आपको दीपिका का मां को लिखा ये लेटर कैसा लगा?