बॉम्बे हाई कोर्ट ने संजय राउत से पूछा, आखिर किसके लिए किया था ‘हरामखोर’ शब्द का इस्तेमाल
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर में तोड़फोड़ किए जाने के मामले में आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई और सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC और शिवसेना के नेता संजय राउत को खूब खरी खोटी सुनाई। बताया जा रहा है कि बॉम्बे हाई कोर्ट में आज दोनों पक्षों की और से खूब तीखी बहस भी हुई। वहीं कोर्ट ने सुनवाई के दौरान संजय राउत द्वारा इस्तेमाल किए गए ‘हरामखोर’ शब्द का जिक्र भी किया और संजय राउत को ये बताने को कहा कि आखिर उन्होंने ये शब्द किसके लिए इस्तेमाल किया था।
BMC ने कंगना के दफ्तर को बताया गैरकानूनी
कोर्ट के सामने बीएमसी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ‘याचिका इस तरह से पेश की गई है। जिससे लग रहा है कि व्यक्ति विशेष के सरकार और सत्तारूढ़ दल के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बोलने पर उसके साथ ये सब किया गया है। लेकिन सच्चाई इससे एकदम अलग है। ये एक ऐसा मामला है। जहां याचिकाकर्ता ने गैरकानूनी रूप से अवैध निर्माण किया था।
वहीं कंगना के वकील ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कंगना कि ओर से जो भी ट्वीट 30 अगस्त से अब तक किए गए हैं, उनको पेश किया। साथ में ही कंगना के वकील ने कोर्ट से कहा कि संजय राउत का पूरा इंटरव्यू नहीं ढूंढ पाया हूं। सिर्फ एक क्लिप हाथ लगी है। जो कि पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। पूरा वीडियो ट्रेस करने के प्रयास किया जा रहे हैं। दरअसल सुनवाई से पहले कोर्ट ने कंगना रनौत के वकील को बीएमसी की कार्रवाई से जुड़ी फाइल और संजय राउत द्वारा किए गए दो इंटरव्यू के क्लिप लाने को कहा था।।
किया गया ऑडियो क्लिप प्ले
आज कोर्ट में कंगना के वकील ने संजय राउत के उस किल्प को भी प्ले किया, जिसमें इन्होंने ‘हरामखोर’ शब्द का प्रयोग अभिनेत्री के लिए किया था। कंगना के वकील ने कोर्ट से कहा कि कंगना ने सरकार के खिलाफ कुछ बयान दिया था। कंगना के इस बयान पर संजय राउत की प्रतिक्रिया आई थी और इन्होंने कंगना को सबक सिखाने की बात कही थी।
वहीं ‘हरामखोर’ शब्द वाली क्लिप सुनने के बाद संजय राउत के वकील ने कोर्ट से कहा कि ‘मेरे क्लायंट ने किसी का नाम नहीं लिया है। इस पर कोर्ट ने वकील प्रदीप थोराट से पूछा कि अगर संजय राउत कह रहें हैं कि उन्होंने कंगना के लिए ये शब्द इस्तेमाल नहीं किया है। तो क्या हम इस बयान को रिकॉर्ड कर सकते हैं?’ इसपर राउत के वकील ने कोर्ट से कहा कि ‘मैं इसपर अपना एफिडेविट कल फाइल करूंगा।’
की है 2 करोड़ के मुआवजे की मांग
कंगना ने उनके दफ्तर में की गई तोड़फोड़ के लिए मुआवजा मांगा है और 2 करोड़ रुपए की मांग की है। कंगना के वकील ने कोर्ट से कहा है कि जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं। अगर कोर्ट चाहे तो किसी को भेजकर नुकसान का आकलन खुद भी कर सकता है।
गौरतलब है कि संजय राउत ने कंगना को ‘हरामखोर’ कहा था। वहीं इस शब्द को लेकर विवाद होने पर संजय राउत ने कहा था कि उनका मतलब वो नहीं था। जो निकाला जा रहा है। आज संजय राउत के इस बयान को भी केस में शामिल किया गया और कंगना के वकील ने ये साबित करने की कोशिश कि संजय राउत के इशारों पर ही कंगना के दफ्तर को तोड़ गया था।