ड्रग्स मामले में अभिनेत्रियों के बाद आई अभिनेताओं की बारी, NCB की रडार पर कई बड़े नाम
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करते-करते एनसीबी ने इस मामले में ड्रग्स का खुलासा किया है. जब से इस मामले में ड्रग्स एंगल सामने आया है, तब से अब तक एनसीबी की ओर से इस मामले में 18 लोगों को हिरासत में भी लिया जा चुका है. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी एनसीबी ने गहन पूछताछ की है. इससे यह समझ में आ रहा है कि बॉलीवुड के और भी कई सितारे आने वाले वक्त में एनसीबी की रडार पर आ सकते हैं.
ड्रग्स मामले में अभी तक तो केवल बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ही पूछताछ हो रही है, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि एनसीबी की गाज जल्द ही मेल एक्टर्स पर भी गिर सकती है. एक रिपोर्ट की मानें तो अगले हफ्ते पूछताछ के लिए एनसीबी बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋतिक रौशन को बुला सकती है. ऋतिक के अलावा शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और अर्जुन रामपाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. बॉलीवुड-ड्रग्स माफिया नेक्सस की जांच के लिए ऋतिक रौशन को समन भेजा जाएगा.
दरअसल, ऋतिक रौशन की साल 2017 में तबियत ख़राब हुई थी, जिसकी वजह से वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती भी हुए थे. खराब तबियत की वजह से ऋतिक ने फिल्मों से ब्रेक भी लिया था. ऐसे में खबर आ रही है कि अब एनसीबी का अगला कदम ऋतिक रौशन के मेडिकल रिपोर्ट को हासिल करना होगा. ऋतिक रौशन पर भी ड्रग्स लेने का आरोप है. कहा जा रहा है कि केवल ऋतिक ही नही बल्कि रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अर्जुन रामपाल भी ड्रग्स का सेवन किया करते थे.
बता दें, एनसीबी की पूछताछ अभी तक केवल बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ही चल रही थी, जिसके बाद कई लोग सवाल उठाने लगे थे कि आखिर बॉलीवुड अभिनेताओं से पूछताछ क्यों नहीं हो रही है. एनसीबी की जांच से एक बात तो साफ हो गयी है कि बॉलीवुड पार्टियों में कई सितारे ड्रग्स लिया करते थे. यहां तक कि कुछ पार्टियां ऐसी हुआ करती थीं, जिनमें विशेषरूप से ड्रग्स मंगवाया जाता था. कल एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड की लीड अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर से पूछताछ की थी.
पूछताछ के बाद सभी अभिनेत्रियों के फोन जब्त कर लिए गए थे. अब उम्मीद है कि अभिनेत्रियों के जब्त हुए मोबाइल से कुछ अहम जानकारी सामने आ सकती है. वहीं, कल दीपिका पादुकोण पूछताछ के दौरान एनसीबी के अधिकारियों के सामने तीन बार रो पड़ी थीं. हालांकि दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स लेने की बात तो नहीं मानी, लेकिन दीपिका ने माना कि साल 2017 में अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स को लेकर उन्होंने ही बात की थी. साथ ही श्रद्धा-सारा भी बता चुकी हैं कि सुशांत के साथ शूटिंग के दौरान उन्होंने सुशांत को वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते हुए देखा था.
पढ़ें अंकिता लोखंडे को हंसता-खिलखिलाता देख फैंस ने दिलाई सुशांत की याद, कहा- खुश रहो लेकिन..