Breaking newsPolitics

गद्दार कहे जाने पर कांग्रेस पर बरसे सिंधिया, कहा-ये पार्टी बेवफा नहीं बल्कि देशद्रोही भी है

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कांग्रेस जमकर बयानबाजी कर रही है और ज्योतिरादित्य सिंधिया को गद्दार कह रही है। बार-बार गद्दार कहे जाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अब कांग्रेस पर पलटवार किया है और कांग्रेस को देशद्रोही कहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है और कांग्रेस द्वारा किसानों से किए गए झूठे वादों को गिनवाया है।

कांग्रेस को कहा बेवफा

जनसभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे (कांग्रेस) कहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया देशद्रोही हैं। उनसे मेरा सवाल यह है कि उन्होंने वादा किया था कि 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ करेंगे। लेकिन क्या हुआ? ये पार्टी है जिसने किसानों के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है, वे न सिर्फ बेवफा हैं बल्कि वे देशद्रोही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए इन्होंने कहा कि राज्य सरकार कन्यादान योजना के तहत 25,000 रुपये दे रही है। कांग्रेस ने कहा कि वे 51,000 रुपये देंगे। कई शादियां हुईं, एक साल बीत गया लेकिन पैसा कभी नहीं पहुंचा। जो लोग मां-बेटियों के विश्वास के साथ विश्वासघात करते हैं, वे भी सिर्फ बेवफा नहीं बल्कि देशद्रोही हैं।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी के नेता हुआ करते थे। लेकिन पार्टी से मतभेद होने के बाद इन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इनके साथ मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा विधायकों ने भी पार्टी को छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने पर मध्य प्रदेश सरकार कर गई थी। जिसके बाद बीजेपी ने अपनी सरकार इस राज्य में बनाई है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी को छोड़े जाने पर इन्हें पार्टी ‘गद्दार’ कहने लग गई है।

हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़ने का कारण पार्टी में मौजूद कुछ नेताओं को बताया है। बीजेपी पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार पार्टी के कुछ नेताओं के कारण ही उन्हें कांग्रेस से अपना नाता तोड़ना पड़ा है। वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजा गया है।

Back to top button