बरसों बाद आदित्य नारायण का छलका दर्द, बोले- उदित नारायण का बेटा होने के बाद भी सालों….
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक बहस सी छिड़ गई है। कई लोग इस बात से नाराज हैं कि आम लोगों की तरह स्टार किड्स को काम के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है। हालांकि मशहूर गायक उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) का कहना है कि उन्हें काम की तलाश में काफी स्ट्रगल करना पड़ा है।
अपने स्ट्रगल पर बोले आदित्य नारायण
आदित्य नारायण एक मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं। वे गायिकी के साथ साथ अभिनय करना भी जानते हैं। इसके अलावा वे टीवी शोज़ (TV Shows) की होस्टिंग करते भी दिखाई देते हैं। हाल ही में आदित्य ने अपने स्ट्रगल को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि उदित नारायण जैसे फेमस सिंगर का बेटा होने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर की तरह काम के लिए स्ट्रगल करना पड़ा है।
25 साल बाद काम मिलना हुआ शुरू
एक मीडिया पोर्टल से बातचीत करते हुए आदित्य ने बताया कि उन्हें 25 साल बाद काम मिलना स्टार्ट हुआ है। पिछले साल वे एआर रहमान की रिकॉर्डिंग में गए थे। यह चांस उन्हें 20 साल बाद मिला। वहीं इसी साल उन्होंने विशाल-शेखर के लिए एक गाना गाया है। वे बताते हैं कि मैं विशाल-शेखर को पिछले 18 सालों से जनता हूं। हमने साथ में कई टीवी शो भी किए। लेकिन उन्होंने मुझे काम नहीं दिया।
2 हिट गानों के बावजूद 6 साल काम के लिए भटकते रहे
आदित्य बताते हैं कि मैंने संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला में दो हिट गाने ततड़-ततड़ और इश्कियां-ढिश्कियां दिए थे। लेकिन फिर भी मुझे अगले 6 साल तक काम नहीं मिला। मैं इस दौरान प्रीतम, विशाल शेखर, शंकर एहसान लॉय जैसे कई म्यूजिक डायरेक्टर से मिला लेकिन किसी ने मुझे काम नहीं दिया।
‘तेरे बेगैर’ सॉन्ग हुआ लॉन्च
काम की बात करें तो हाल ही में आदित्य का म्यूजिक वीडियो तेरे बेगैर लॉन्च हुआ है। इसमें उनके पिता उदित नारायण ने अपनी आवाज दी है। वहीं इस गाने को आदित्य नारायण पर फिल्माया गया है। इस गाने के ऊपर फैंस की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।