Bollywood

हु-ब-हु एक दूसरे की तरह ही दिखती हैं बॉलीवुड की ये बहनें, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा

बॉलीवुड स्टार्स को अक्सर उनकी दमदार एक्टिंग के लिए दर्शकों से खूब प्यार मिलता है, खूब सराहना मिलती है। दूसरी तरफ कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। बहरहाल आज हम उन सेलेब्स की बात करने वाले हैं, जिनके भाई-बहन बिल्कुल कार्बन कॉपी हैं। अगर इन्हें एक साथ खड़ा कर दिया जाए, तो शायद पहचान में भी न आएं। ये सेलेब्स अपने भाई-बहन के साथ इतने ज्यादा हमशक्ल हैं कि आप भी इनकी तस्वीरें देख कन्फ्यूज्ड हो जाएंगे।

कैटरीना कैफ- इजाबेल कैफ

कैटरीना-इजाबेल

बॉलीवुड इंडस्ट्री की कैट यानी कैटरीना कैफ और उनकी बहन इजाबेल कैफ बिल्कुल एक जैसी दिखती हैं। अक्सर दोनों बहनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। शुरूआत में तो लोग इजाबेल और कैटरीना में फर्क ही नहीं कर पाते थे, हालांकि अब लोगों को दोनों में फर्क समझ आने लगा है।

शिल्पा शेट्टी – शमिता शेट्टी

शिल्पा-शमिता

इंडस्ट्री की सबसे फिटेस्ट और हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी  की शक्ल भी अपनी बहन शमिता शेट्टी से बिल्कुल मिलती जुलती है। हालांकि फिल्मी दुनिया में दोनों का करियर बिल्कुल अलग अलग है। एक ओर जहां शिल्पा शेट्टी ने बुलंदियों की ऊंचाइयां छुई हैं, तो दूसरी तरफ उनकी बहन शमिता शेट्टी का फिल्मी करियर एकदम फ्लॉप रहा है। हालांकि दोनों ही बहनें अपने फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर काफी अवेयर रहती हैं और अपने फैंस को भी अवेयर कराती रहती हैं।

भूमि पेडनेकर- समीक्षा पेडनेकर

भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर का नाम भी  सफल एक्ट्रेसेस की सूची में आता है। बहरहाल आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी बहन समीक्षा पेडनेर बिल्कुल अपनी बड़ी बहन की तरह दिखती हैं। दोनों ही बहन काफी ग्लैमरस हैं, लेकिन एक तरफ जहां समीक्षा अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं, तो दूसरी तरफ भूमि इंडस्ट्री की एक सफल कलाकार हैं।

अनिल कपूर -संजय कपूर

अनिल कपूर -संजय कपूर

अभिनेता अनिल कपूर और उनके भाई संजय कपूर की शक्ल भी बहुत हद तक एक दूसरे से मिलती जुलती है। न सिर्फ फिटनेस बल्कि स्टाइल और तौर तरीके भी दोनों के एक जैसे हैं। दोनों ही अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपने अपने करियर में सफल रहे हैं। खैर, एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों में फर्क कर पाना काफी मुश्किल था।

अनुपम खेर – राजू खेर

अनुपम खेर – राजू खेर

बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेताओं में शुमार अनुपम खेर को भला कौन नहीं जानता होगा। फिल्मी पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच अलग पहचान रखने वाले अनुपम खेर के लाखों-करोड़ों फैंस हैं। अनुपम की तरह ही उनके भाई राजू खेर ने भी एक्टिंग की राह पकड़ी थी, लेकिन राजू इसमें सफल नही हुए। कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद राजू ने अपने हाथ पीछे खींच लिए, हालांकि अनुपम जैसी शक्ल के कारण राजू की भी  खूब चर्चा होती है।

आयुष्मान – अपारशक्ति

आयुष्मान – अपारशक्ति

बॉलीवुड के युवा अभिनेता आयुष्मान अक्सर लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं, साथ ही उनकी खास पर्सनैलिटी उन्हें लोगों के बीच एक अलग पहचान दिलाती है। बहरहाल, उनके भाई अपारशक्ति खुराना की शक्ल और पर्सनैलिटी भी बिल्कुल आयुष्मान की तरह ही है। दोनों ही एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं, लेकिन एक तरफ जहां आयुष्मान काफी सफल अभिनेता हैं तो दूसरी तरफ अपारशक्ति अक्सर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में ही देखे जाते हैं।

अमृता राव-प्रीतिका राव

अमृता राव-प्रीतिका राव

गुजरे जमाने की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक अमृता राव अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। फिल्म विवाह में उनकी एक्टिंग पर हर कोई फिदा हो गया था। मगर आप इस बारे में शायद ही जानते होंगे कि अमृता की एक बहन प्रीतिका भी है, जो बिल्कुल अपनी बहन की तरह ही दिखती है। बता दें की प्रीतिका ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है।

मौनी रॉय – मुखर रॉय

मौनी रॉय – मुखर रॉय

टीवी के दुनिया की नागिन कही जाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय और उनके भाई मुखर रॉय के चेहरे की समानता देखकर आप चौंक जाएंगे। हालांकि मौनी एक सफल एक्ट्रेस हैं, तो उनके भाई को लाइमलाइट और मीडिया की सुर्खियों से दूर रहना ही पसंद है।

शक्ति मोहन-मुक्ति मोहन

शक्ति मोहन-मुक्ति मोहन

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस और डांसर शक्ति  मोहन और उनकी बहन मुक्ति मोहन भी एक दूसरे की बिल्कुल कार्बन कॉपी हैं।  वैसे तो ये चार बहनें हैं, लेकिन शक्ति और मुक्ति का चेहरा देखकर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं।

रॉनित रॉय-रोहित रॉय

छोटे पर्दे के के.डी. पाठक यानी अभिनेता रॉनित राय से तो आप परिचित ही होंगे, इन्होंने दर्शकों के बीच अपने पर्सनैलिटी से एक अलग पहचान बनाई है। मगर इनके भाई रोहित रॉय की पर्सनैलिटी और शक्ल भी रॉनित से बिल्कुल मिलती जुलती है। पहले तो लोग इनमें फर्क भी नहीं कर पाते थे, हालांकि अब फैंस इन्हें अलग अलग पहचान लेते हैं।

जन्नत जुबेर -अयान जुबेर

जन्नत जुबेर और अयान जुबेर

टिकटॉक स्टार जन्नत जुबेर और उनके भाई अयान जुबरे भी एक दूसरे के बिल्कुल कॉर्बन कॉपी हैं, दोनों की शक्ल बिल्कुल मिलती जुलती है। वैसे तो इन दोनों भाई-बहन के उम्र में काफी अंतर है, लेकिन दोनों का चेहरा एक जैसा है।

Back to top button