Bollywood

NCB ने तैयार की 14 सवालों की लिस्ट, दीपिका पादुकोण से पहले करिश्मा से पूछे जा सकते हैं यह सवाल

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में इन दिनों एनसीबी ड्रग्स मामले को लेकर जांच में लगी हुई है। पहले इसमें सिर्फ रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आया था। लेकिन जल्द ही सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे नाम सामने आ गए। गौरतलब है कि एनसीबी को दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) के बीच ड्रग्स को लेकर हुई चैट मिली है। इसके बाद दीपिका और करिश्मा दोनों को ही पूछताछ के लिए समन भेजा गया।

दीपिका की मैनेजर से यह सवाल पूछ सकती है NCB

ऐसे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दीपिका की मैनेजर रही करिश्मा प्रकाश से कुछ अहम सवालों की एक लिस्ट तैयार कर रखी है। खबरों की माने तो NCB की टीम करिश्मा से 14 सवाल पूछ सकती है। यह सवाल इस प्रकार है –

1. आपका पूरा नाम बताइए।

2. क्वान कंपनी आप ने कब ज्वाइन की थी?

3. क्वान से पहले आप ने किस किस कंपनी में काम किया?

4. क्वान कंपनी में किस शख्स ने आपको अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का PR देखने के लिए कहा?

5. दीपिका से आपकी पहली मुलाकात कब हुई थी?

6. क्या दीपिका ने आप से ड्रग्स मांगा था? यदि हां तो कितनी बार और कौन कौन सा ड्रग्स मांगा था?

7. यह ड्रग्स आप किसके माध्यम से मंगवाती थी?

8. क्या आप अनुज केसवानी को जानती हैं?

9. क्या आप पहले से यह बात जानती थी कि अनुज एक ड्रग्स पैडलर है?

10. अनुज ने पूछताछ के दौरान आपका नाम लिया है। हमे आप दोनों की बातचीत के सबूत भी मिले हैं। क्या आप अनुज से ड्रग्स मंगवाती थी?

11. आपकी और दीपिका की एक चैट सामने आई है। क्या यह चैट आप दोनों की ही है?

12. दीपिका ने आप से कब कब ड्रग्स की डिमांड की थी?

13. क्या दीपिका रेगुलर ही ड्रग्स की मांग करती थी?

14. चैट में कोको रेस्टोरेंट का भी जिक्र है। उस दिन वहां क्या क्या हुआ था? पूरा घटनाक्रम विस्तार से बताइए।

दीपिका से शनिवार को पूछताछ करेगा एनसीबी

बताते चलें कि जिस दिन दीपिका ने अपनी मैनेजर करिश्मा से ड्रग्स मंगाए थे उसी दिन उनकी कोको रेस्टोरेंट में एक ‘हेलोवीन पार्टी’ भी थी। इस पार्टी में कई बड़े बॉलीवुड सितारों जैसे सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर इत्यादि ने सिरकत की थी। इस कथित ड्रग्स चैट में दीपिका और करिश्मा ने कोको रेस्टोरेंट आने का समय भी पूछा था। बस यही वजह है कि एनसीबी इस मामले को लेकर दीपिका से शनिवार को पूछताछ करने वाली है।

Back to top button