Breaking news

ऑफिस तोड़े जाने पर हाईकोर्ट ने बीएमसी को लगाई डांट, कंगना ने नम आँखों से कही दिल छूने वाली बात

बीते दिनों कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच हुई खूब गहमागहमी के बाद बीएमसी ने कंगना के मुंबई वाले दफ्तर पर बुलडोजर चलवा दिया था. बीएमसी ने कंगना के मुंबई वाले दफ्तर के कुछ हिस्सों को अवैध करार देते हुए तोड़फोड़ की थी. बीएमसी के इस हरकत की पूरी देश ने निंदा की थी. यहां तक कि बॉलीवुड सितारे और मुंबई की आम जनता भी कंगना के सपोर्ट में उतर आये थे. ऐसे में अब कंगना बनाम बीएमसी मामले पर मुंबई हाईकोर्ट ने भी बीएमसी को फटकार लगाई है.

कोर्ट ने कहा कि

इस तरह से किसी के घर को तोड़कर बीएमसी ऐसे ही नहीं छोड़ सकती है.

कोर्ट के इस निर्देश पर कंगना रनौत ने अपनी खुशी जाहिर की है. कंगना ने इस मामले को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में वे लिखती हैं,

“माननीय हाईकोर्ट के जज महोदय, इसने मेरी आंखों में आंसू ला दिए हैं. मुंबई की बारिश में मेरा घर हकीकत में बिखर गया है. मेरे टूटे हुए घर को लेकर आपने जिस तरह की सोच का प्रदर्शन किया है, वो मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मेरे दिल का जख्म आज भर गया है. मैंने जो खो दिया, उसे वापस देने के लिए शुक्रिया”.

मांगा 2 करोड़ का हर्जाना

बता दें, बीते दिनों एक्ट्रेस ने बीएमसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद कोर्ट ने भी बीएमसी को फटकार लगाई थी. कोर्ट ने बीएमसी से जवाब मांगते हुए कहा था कि जब ऑफिस गिराने में इतनी जल्दबाजी दिखाई गयी थी तो अब बनाने में इतनी सुस्ती क्यों दिखाई जा रही है? कंगना रनौत ने शिकायत दर्ज कराते हुए बीएमसी से 2 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा था.

कंगना ने आरोप लगाये थे कि शिवसेना से टकराव के बाद महाराष्ट्र सरकार उन्हें निशाना बना रही है. साथ ही कंगना ने कहा था कि उनके ऑफिस का कोई भी हिस्सा अवैध नहीं था. उनके पास ऑफिस के निर्माण के सभी कागजात थे. साथ ही कंगना ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब उनके पास ऑफिस ठीक करवाने के पैसे नहीं हैं. अब वे ऐसे ही अपने ऑफिस से काम करेंगी.

क्या था पूरा मामला?

बता दें, ये पूरा बखेड़ा कंगना के पीओके वाले बयान के बाद खड़ा हुआ था. कंगना ने कहा था कि मुंबई में वे खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. साथ ही उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) से कर दी थी. कंगना के इसी बयान के बाद शिवसेना ने कंगना को मुंबई न आने की धमकी दी थी. शिवसेना के महिला मोर्चा ने तो यहां तक कह दिया था कि मुंबई आने पर कंगना का मुंह काला कर दिया जाएगा.

शिवसेना की धमकी के बाद कंगना ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है. वे 9 सितंबर को मुंबई आएंगी, किसी में हिम्मत है तो रोक के दिखाए. दरअसल, 9 सितंबर को जब कंगना मनाली से मुंबई आ रही थीं, तो इस दौरान बीएमसी ने कंगना के मुंबई वाले दफ्तर को अवैध करार देते हुए उस पर बुलडोजर चलवा दिया था.

पढ़ें कंगना से लेकर शिल्पा तक ने कराई है ब्रेस्ट एनलार्जमेंट सर्जरी, नंबर 7 का बदल गया था पूरा लुक

Back to top button