R-भारत के पत्रकार को NDTV और ABP के पत्रकार ने पीटा, पीड़ित ने कहा सच बोलने की यह क़ीमत है
इन दिनों हर न्यूज चैनल रेटिंग की रेस जीतने में लगा हुआ है। पिछले कुछ समय से रिपब्लिक भारत (Republic bharat) इस मामले में नंबर 1 आ रहा है। खासकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह से रिपब्लिक भारत और अर्नब गोस्वामी ने न्याय की मांग की है वह जनता को बहुत पसंद आई। इसके चलते बीते कुछ वक्त से चैनल की रेटिंग लगातार ऊपर की ओर बढ़ती जा रही है। लेकन अब इस बढ़ती रेटिंग की सजा रिपब्लिक भारत के पत्रकार प्रदीप भंडारी को भुगतनी पड़ी।
रिपब्लिक भारत के पत्रकार पर हुआ हमला
दरअसल जब रिपब्लिक भारत के पत्रकार प्रदीप भंडारी (Pradeep Bhandari) फील्ड पर अपना काम कर रहे थे तब कुछ अन्य चैनलों के पत्रकारों की उनसे हाथापाई हो गई। इसका एक वीडियो भी प्रदीप भंडारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में प्रदीप भंडारी और अन्य पत्रकार आपस में लड़ते झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस दोनों को अलग करने की कोशिश भी कर रही है।
पीड़ित पत्रकार ने सुनाई आपबीती
रिपब्लिक भारत के पत्रकार प्रदीप भंडारी ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – जानते है महाराष्ट्र में सच बोलने की क़ीमत क्या है? कार्टेल के नामी-गिरामी चेहरे जैसे-जैसे एक्सपोज़ हो रहे है, उनका ग़ुस्सा और बढ़ता जा रहा है। जब पुलिस से भी काम नहीं बना तो आज NDTV और ABP के गुंडे पत्रकारों को मेरे पास हाथापाई करने भेज दिया। लेकिन मैं टूटने वालों में से नहीं हूं।
देखें वीडियो
जानते है महाराष्ट्र में सच बोलने की क़ीमत क्या है?
कार्टेल के नामी-गिरामी चेहरे जैसे-जैसे एक्सपोज़ हो रहे है, उनका ग़ुस्सा और बढ़ता जा रहा है।जब पुलिस से भी काम नहीं बना तो आज NDTV और ABP के गुंडे पत्रकारों को मेरे पास हाथपाई करने भेज दिया। लेकिन मैं टूटने वालों में से नहीं हूँ। pic.twitter.com/z2fvH2KkUK— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) September 24, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना भी उसी दिन हुई जिस दिन सुबह चैनलों की रेटिंग आई है। यह रेटिंग्स कुछ इस प्रकार है।
Weekly Relative Share: Source: BARC, HSM, TG:NCCS 15+,TB:0600Hrs to 2400Hrs, Wk 37
Republic Bharat 21.5 dn 0.5
Aaj Tak 15.1 dn 1.8
TV9 Bharatvarsh 11.4 up 0.9
India TV 11.1 up 0.2
News18 India 9.1 up 0.8
Zee News 8.6 up 0.4
ABP News 7.0 dn 0.7
News Nation 6.2 up 0.6
News 24 3.4 up 0.1
Tez 3.3 dn 0.1
NDTV India 2.1 up 0.1
India News 1.1 same
TG: NCCS AB Male 22+
Republic Bharat 22.2 up 0.1
Aaj Tak 14.7 dn 1.3
India TV 11.3 dn 0.1
TV9 Bharatvarsh 10.7 up 0.2
Zee News 9.1 up 0.4
News18 India 8.9 up 0.9
ABP News 6.7 dn 0.8
इस रेटिंग के अनुसार आजतक में भारी गिरावट देखी गई जबकि रिपब्लिक भारत में थोड़ी सी गिरावट आई लेकिन वह अभी भी नंबर 1 पर बना हुआ है।