Bollywood

KRK की भविष्यवाणी: दीपिका पादुकोण पर साधा निशाना, बोले -डिप्रेसिका जेल जाएगी

बॉलीवुड में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा लग रहा है जैसे एनसीबी फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स लेने वालों के शिकार पर निकली है और सभी इधर उधर मुंह छिपाते फिर रहे हैं। शुरुआत में एनसीबी सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल से जांच कर रही थी। इस संबंध में उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि इस जांच में बॉलीवुड के और भी नामी सितारों के नाम बाहर आने लगे।

सुशांत मामले में आया टॉप की अभिनेत्रियों का नाम

अभी तक इस ड्रग्स मामले में सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर के नाम सामने आए थे। हालांकि फिर दीपिका पादुकोण जैसे टॉप की अभिनेत्री का नाम भी उछल गया। इससे सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी हुई है कि इन एक्ट्रेसेस के साथ क्या होगा? हमेशा बॉलीवुड सितारों की फिरकी लेने वाले कमाल आर खान यानि केआरके ने तो इसे लेकर भविष्यवाणी भी कर दी है।

केआरके ने की दीपिका के जेल जाने की भविष्यवाणी

दरअसल केआरके ने बिना दीपिका पादुकोण का नाम लिए उनके जेल जाने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दीपिका को डिप्रेसिका कहा। वे अपने ट्वीट में लिखते हैं – एनसीबी डिप्रेसिका से जल्द पूछताछ करेगी। उन्होंने अपने बचाव के लिए 7 वकीलों की एक टीम भी तैयार कर ली है। हालांकि मेरा मानना है कि वह फिर भी जेल जाएंगी।


केआरके का यह ट्वीट अब वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। बताते चलें कि केआरके समय समय पर बॉलीवुड सितारों पर निधाना साधते रहते हैं। वे सुशांत सिंह राजपूत केस पर भी कई दिनों से बोल रहे थे। तब उन्होंने पहले से यह भविष्यवाणी कर दी थी कि रिया चक्रवर्ती जेल जाएगी। और बाद में ऐसा हुआ भी।

वैसे केआरके सितारों के ऊपर तंज कसने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उदाहरण के लिए इस ट्वीट में वह रकुल प्रीत सिंह को कह रहे हैं कि – मैडम अब कोई बहाना नहीं चलेगा। अब तो जेल में चक्की पिसींग.. पिसींग.. पिसींग..


वैसे केआरके का एक और मजेदार ट्वीट वायरल हुआ था जिसमें वे कहते हैं – मैं उन सब भाइयों से पूछना चाहता हूँ, जो हीरोइनों की नशीली आंखों के दीवाने थे! कि भाइयों, अब आपको पता चल गया ना, नशीली आंखों का राज़।

वैसे आपको क्या लगता है दीपिका जेल जाएगी?

Back to top button