Bollywood

अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना ने कुणाल कपूर से रचाई थी चुपचुप शादी, बड़ी दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की भतीजी नैना बच्चन (Naina Bachchan) के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। नैना अमिताभ के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी है। अजिताभ बच्चन और उनकी वाइफ रमोला बच्चन मीडिया की चमक धमक से दूर ही रहना पसंद करते हैं। उनके 4 बच्चे हैं। एक बेटा भीम जो कि इन्वेस्टमेंट बैंकर है और तीन बेटियां जिनके नाम नीलिमा, नम्रता और नैना हैं। नैना पेशे से एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। उन्होंने फरवरी 2015 में बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) से शादी रचाई थी। ये शादी बड़े ही गुपचुप तरीके से हुई थी। इन दोनों की लव स्टोरी भी बड़ी दिलचस्प है। कुणाल ने 2007 में ‘लागा चुनरी में दाग’ फिल्म की थी। इस दौरान उनकी दोस्ती अभिषेक बच्चन से हो गई थी। परिवार में आना जाना भी लगा रहता था। इसके बाद कुणाल और नैना की पहली मुलाकात 2012 में अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटी श्वेता बच्चन के द्वारा हुई थी। श्वेता ने इन दोनों को करण जौहर के फ़ैशन शो में मिलवाया था। तब कुणाल रैम्प पर वॉक कर रहे थे और नैना दर्शक बन उन्हें देख रही थी। नैना ने जब कुणाल को देखा तो उन्हें पहली नजर का प्यार हो गया। वे बताती हैं कि कुणाल को देख मेरे मन में चल रहा था कि – वाउ! टॉल, डार्क एंड हैंडसम.. और बस उसी समय में अपना दिल कुणाल को दे बैठी। नैना कहती हैं कि कुणाल शादी के पहले जैसे थे आज भी वैसे ही दिखते हैं। नैना को कुणाल की फिल्में भी अच्छी लगती हैं। उन्होंने जब कुणाल की फिल्में देखी तो वे झट से इंप्रेस हो गई। कुणाल के साथ डेट पर जाने के दौरान नैना ने उनके लिए प्यानो बजाया था। कुणाल नैना के इस अंदाज से इंप्रेस हो गए थे। एक तरह से कुणाल को भी नैना से पहली नजर का प्यार हो गया था। शादी के पहले दोनों ने एक दूसरे को दो साल तक डेट किया। ये दोनों साथ में लिव-इन में भी रह चुके हैं। नैना और कुणाल ने अपनी शादी बहुत ही सीक्रेट रखी थी। इस शादी में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। उनकी सगाई की भनक भी मीडिया को नहीं लगी थी। वर्तमान में दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। इन दोनों की जोड़ी भी साथ में कमाल की लगती है। कुणाल एक्टिंग करने के साथ साथ नैना के बिज़नेस में भी मदद करते हैं। वैसे आप लोगों को इनकी जोड़ी कैसी लगी?

Back to top button