रिया चक्रवर्ती ने फिर किया सुशांत को बदनाम, जमानत याचिका में लगाया ये बड़ा आरोप
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले में अब तक कई मोड़ सामने आ चुके हैं। बहरहाल ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रहीं अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। लिहाजा रिया इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं। इसी बीच रिया का गुस्सा सुशांत सिंह राजपूत पर फूटा है। रिया के बोल अब सुशांत के लिए काफी बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं। आइये जानते हैं, आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है..
दरअसल रिया ने अपने जमानत याचिका में कहा है कि सुशांत सिंह राजूपत रेगुलर ड्रग्स लेता था और उसने अपनी इस आदत को बनाए रखने के लिए अपने निकटतम लोगों का गलत फायदा उठाया। बता दें कि रिया पर ये आरोप हैं कि उन्होंने सुशांत के लिए ड्रग्स की खरीददारी की थी। बहरहाल रिया की जमानत याचिका पर गुरूवार को सुनवाई होगी। हालांकि ये सुनवाई बुधवार को ही होनी थी, लेकिन मुंबई में हो रहे भारी बारिश के कारण तारीख बढ़ा दी गई है।
रिया ने लगाए दिवंगत सुशांत पर कई चौंकाने वाले आरोप..
मालूम हो कि सुशांत के परिवार वालों ने रिया पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुशांत के फैमिली का कहना है कि रिया ने ही सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया, साथ ही रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने के भी आरोप हैं। उधर रिया चक्रवर्ती ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स के एकमात्र उपभोक्ता थे और वो लगातार अपने स्टाफ की मदद से ड्रग्स मंगवाते थे।
रिया ने आगे कहा कि अगर सुशांत आज जिंदा होते, तो उन पर छोटी मात्रा में ड्रग्स सेवन का आरोप लगाया जाता और ये एक साल की जेल के साथ जमानती अपराध है। इसके अलावा रिया ने अपने जमानत याचिका में कहा है कि सुशांत ने मेरे भाई शोविक चक्रवर्ती और अपने घर के सभी स्टॉफ को अपनी ड्रग्स की आदत को सुविधाजनक बनाने के लिए यूज करते थे। साथ ही सुशांत ये भी सुनिश्चित करते थे कि साक्ष्य के रूप में कोई निशान न छूटे।
रिया ने कहा, ‘सुशांत ही थे ड्रग्स के एकमात्र उपभोक्ता’
रिया ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुशांत ने अपनी ड्रग्स की आदत को बरकरार रखने के लिए अपने निकटतम लोगों का गलत यूज किया और उसने ये सोचा कि वह उन सभी खतरों से बच जाएगा, जो निकट भविष्य में उसके सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत अपने कुक नीरज से अपने लिए ज्वाइंट तैयार करवाते थे और ज्वाइंट को एक बॉक्स में अपने बेडरूम में रखवाते थे। रिया बताती हैं कि सुशांत ने आखिरी बार अपनी मौत से तीन दिन पहले नीरज को ज्वाइंट बनाने के लिए कहा था। रिया ने अपनी जमानत याचिका में ये भी कहा है कि सुशांत की मौत के बाद उनका ज्वाइंट वाला बॉक्स खाली पाया गया था, इससे ये स्पष्ट होता है कि सिर्फ सुशांत ही ड्रग्स के उपभोक्ता थे।