पायल घोष ने बताया इतने सालों से किन लोगों ने करवाया था उस का मुह बंद, अब फाइल किया FIR
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद से एक बार फिर से बॉलीवुड में नया विवाद खड़ा हो गया है. सबसे पहले तो पायल घोष ने एक ट्वीट करते हुए यह आरोप लगाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को अपने ट्वीट में टैग करते हुए उनसे न्याय की गुहार लगाई थी. अब उन्होंने मुंबई के वर्सोवा थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी है.
पायल के इन आरोपों के बाद जहां कुछ बॉलीवुड सेलेब ने उनका साथ दिया, वहीं कुछ सितारे फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का भी समर्थन करते नजर आये. जिन्होंने अनुराग का साथ दिया, उन्होंने पूछा कि पायल आखिर इतने दिनों तक चुप क्यों थी? इस सवाल का जवाब अब अभिनेत्री के वकील ने खुद दे दिया है. पायल के वकील ने बताया है कि इस मामले पर पायल ने अभी तक चुप्पी क्यों साधी थी. हाल ही में पायल घोष के वकील ने एक इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने कई सारी बातों का खुलासा किया.
पायल के वकील का खुलासा
पायल के वकील ने बताया कि, “मेरी क्लाइंट बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं. उनके मैनेजर ने अनुराग कश्यप के साथ पायल घोष की मीटिंग तय की थी. जिसके बाद अनुराग कश्यप ने पायल घोष को अपने घर डिनर के लिए भी बुलाया था. ये इन दोनों की दूसरी मुकालात थी. तीसरी बार अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म का कलेक्शन दिखाने के लिए पायल घोष को अपने घर बुलाया. इस बार अनुराग कश्यप नशे की हालत में थे. घर में आने के बाद अनुराग कश्यप ने पायल घोष के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की”.
इसके बाद पायल घोष के वकील ने इस बात का भी खुलासा किया कि अभी तक पायल चुप क्यों थी. वकील के मुताबिक पायल तो इस बारे में सबको बताना चाहती थीं, लेकिन सबसे पहले उन्होंने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया. पूरा मामला जानने के बाद परिवार वालों ने ही उन्हें चुप रहने की सलाह दी थी. दरअसल, यदि पायल अनुराग के खिलाफ बोलतीं तो पूरा बॉलीवुड उनसे किनारा कर सकता था. इससे उनका करियर खत्म भी हो सकता था. ऐसे में अब जाकर पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ बोलने की हिम्मत जुटाई और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी है.
बढ़ने वाली हैं अनुराग की मुश्किलें
पायल के वकील ने कहा कि वे एफआईआर तो पहले ही लिखवाना चाहते थे, लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते ऐसा हो नहीं पाया था. पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा थाणे में आईपीसी की धारा 376, 354 और 341 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है. कानूनी देखरेख में अब आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. जाहिर सी बात है इस मामले में अब अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
कौन हैं पायल घोष?
बता दें, पायल घोष एक अभिनेत्री हैं जो रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ से बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं. इस फिल्म में वे ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास और प्रेम चोपड़ा के साथ नजर आई थीं. इसके अलावा पायल घोष टीवी जगत में भी काम कर चुकी हैं. धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ में उन्होंने राधिका की भूमिका निभाई थी.
पॉलिटिकल साइंस में पायल घोष ने ग्रेजुएशन ऑनर्स की डिग्री ली हुई है. उनकी पढ़ाई कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से हुई है. सबसे पहले पायल घोष को टीवी मूवी Sharpe’s Peril में Sean Bean के साथ देखा गया था. पायल घोष के माता-पिता शुरुआत में उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थे, जिसके चलते वह अपना घर छोड़कर मुंबई आ गई थीं. हालांकि बाद में इन्हें परिवार का सपोर्ट मिल गया था.
पढ़ें पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर लगाया यौन शोषण का आरोप,बोली ‘मेरे साथ जबरदस्ती की और ….