दीपिका पादुकोण के ज़िन्दगी के 6 सब से बड़े विवाद, जिन से मच गया था बवाल
बॉलीवुड की मस्तानी कही जाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम इन दिनों ड्रग्स मामले में खूब सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर एनसीबी को दीपिका के खिलाफ सबूत मिलते हैं, तो जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। दूसरी तरफ खबर ये भी है कि दीपिका पदुकोण बहुत जल्द इस मामले में अपना ऑफिशीयल स्टेटमेंट देंगी। बहरहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कोई पहला विवाद नहीं है जिससे उनका नाम जुड़ा हो बल्कि उससे पहले भी कई कॉन्ट्रोवर्सी दीपिका के नाम के साथ जुड़ चुके हैं। आइये जानते हैं, वे कौन कौन से विवाद हैं जो दीपिका के साथ जुड़े हैं..
दीपिका पदुकोण से जुड़े मामलों की जब भी बात होती है, उनके ड्रग्स कनेक्शन की बात जरूर सामने आती है। हाल ही में उनका नाम एक बार फिर ड्रग्स मामले से जुड़ा है। दरअसल दीपिका और उनके मैनेजर करिश्मा की व्हाट्सएप चैट सामने आई है। इस चैट में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दीपिका, करिश्मा से माल मांग रही हैं। इस पूरे मामले में एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है। खबर है कि जल्द ही दीपिका भी एनसीबी दफ्तर जा सकती हैं।
बॉलीवुड अदाकारा दीपिका की फिल्म छपाक पिछले साल रिलीज हुई थी और उससे पहले ही दीपिका जेएनयू पहुंची थीं। उन दिनों वो छपाक की प्रमोशन के लिए दिल्ली में थी और इस दौरान वो जेएनयू गई थीं। उस समय कन्हैया कुमार घायल छात्रों के समर्थन में नारे लगा रहे थे और वहीं दीपिका पदुकोण छात्रों के बीच खड़ी थीं। हालांकि दीपिका ने उस दौरान कुछ कहा नहीं थी, लेकिन दीपिका के जेएनयू पहुंचने से उनका विरोध शुरू हो गया। कई ब्रांड ने दीपिका के साथ बॉयकॉट किया तो वहीं इसका असर उनकी फिल्म छपाक पर भी देखने को मिला।
दीपिका की फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर सकी थी, साथ ही फिल्म को लेकर दीपिका को काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं। इस फिल्म की कहानी पर कई संगठनों ने आपत्ति जताई, इन संगठनों का कहना था कि फिल्म ने धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म छपाक एक असल कहानी पर बनी फिल्म थी, लेकिन उस कहानी के मुख्य आरोपी का नाम नदीम खान था तो वहीं फिल्म में इस नाम को बदलकर राजेश रखा गया था। इसे लेकर फिल्म को खूब आलोचानाओं और विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था।
ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि दीपिका का जन्म भारत में नहीं बल्कि डेनमार्क के कोपेनहेगन शहर में हुआ था। हालांकि दीपिका बचपन से ही भारत में रही हैं, लेकिन अक्सर उनके नागरिकता को लेकर लोग सवाल खड़े करते रहते थे, लेकिन उनका नागरिकता विवाद तब बढ़ गया था, जब उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। वोट नहीं करने को लेकर दीपिका सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव में वोट किया और अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया था।
फिल्म पद्मावत को लेकर पूरे देश में बवाल मचा था। इस फिल्म में दीपिका पदुकोण द्वारा निभाए गए रोल की काफी आलोचना हुई थी। याद दिला दें कि देश के अलग अलग हिस्सों में दीपिका समेत फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के पुतले फूंके गए थे। यही नहीं बल्कि दीपिका की नाक काटने वाले को इनाम देने तक की घोषणा भी कर दी गई थी। फिल्म को लेकर पूरे देश में जबरदस्त विवाद हुआ, इसे देखते हुए फिल्म के कुछ सीन्स में बदलाव किए गए थे और फिल्म के नाम को भी बदला गया था।
दीपिका पदुकोण के गाने दम मारो दम ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, इस गाने के लिरिक्स और दीपिका पदुकोण के एक्टिंग को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। बता दें कि इसका ओरिजीनल गाना जीनत अमान पर फिल्माया गया था और उन्होंने भी इस गाने पर गहरी आपत्ति जताई थी।