Interesting

द ग्रेट इंडियन जुगाड़: रोज घर बैठे करो साइकिल से कसरत और खाओ ताजा आटा, देखें Video

‘जुगाड़’ हम भारतीयों के शरीर में कूट कूट के भरी है। इस जुगाड़ के दम पर हम कई काम निकाल लेते हैं। ऐसी ही एक जुगाड़ू मशीन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला जिम वाली साइकिल पर व्यायाम करती नजर आ रही है। इस जिम साइकिल की खास बात यह है कि इससे आप न सिर्फ व्यायाम कर सकते हैं बल्कि साथ में अपने घर का गेहूं भी पीस सकते हैं।

व्यायाम और आटा चक्की दोनों बेनीफिट देती है यह अनोखी साइकिल

इस अनोखी साइकिल में एक आटा चक्की टाइप का सेटअप लगा हुआ है। आप जैसे जैसे साइकिल के पेडल चलाते हैं वैसे वैसे उसमें लगा पट्टा घूमकर मशीन के माध्यम से गेहूं को आटा बना देता है। इस साइकिल में बकायदा गेहूं डालने के लिए एक बर्तन टाइप बना हुआ है। इसमें गेहूं डालने के बाद नीचे से आटा निकलता है। आप जितना अधिक साइकिल चलाएंगे उतना ही ज्यादा आटा बाहर निकलेगा।

IAS अधिकारी ने की तारीफ

यह अनोखी साइकिल IAS अधिकारी अवनीश शरण को भी पसंद आई है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए वे कैप्शन में लिखते हैं – ‘गजब का आविष्‍कार’, काम और कसरत भी. कॉमेंट्री भी शानदार.

देखें वीडियो


जिम और आटा चक्की वाली यह अनोखी साइकिल सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसका वीडियो भी बहुत वायरल हो रहा है। इसे अभी तक सात लाख तीस हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो में एक महिला कॉमेंट्री भी कर रही हैं। वे इस अनोखी साइकिल के फायदें बताते हुए कहती है कि यह घर रहने वाली महिलाओं के लिए काम की चीज हैं। महिलाएं घर में व्यस्त होने के कारण जिम नहीं जा पाती है। ऐसे में वे इस साइकिल पर व्यायाम कर सकती हैं। साथ ही रोज गेहूं पीस ताज़ा आटा भी खा सकती हैं। इस साइकिल को घर में कोई भी बड़ी आसानी से चला सकता है।

क्या बोले लोग?


वैसे आपको यह अनोखी साइकिल कैसी लगी?

Back to top button