Bollywood

ड्रग्स मामले पर रवि किशन का अनुराग कश्यप को करारा जवाब, कहा- मैं शिव भक्त हूं इसलिए मैं उनका..

ड्रग्स मामले को लेकर इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गयी है. एक तरफ जहां कुछ सितारे मान रहे हैं कि इंडस्ट्री में धड़ल्ले से ड्रग्स का इस्तेमाल होता है, वहीं कईयों का मानना है कि कुछ लोगों की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत है. जया बच्चन, अनुराग कश्यप, जया प्रदा, शेखर सुमन, रवि किशन जैसे सितारे ड्रग्स मुद्दे पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.

इस पूरे मामले पर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप कई सितारों को आड़े हाथों लेते हुए नजर आ रहे हैं. अनुराग कश्यप ने बीते दिनों गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन पर निशाना साधा था, जिसका अब एक्टर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

अनुराग कश्यप को दिया करारा जवाब

हाल ही में रवि किशन ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अनुराग कश्यप को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “मैंने अनुराग कश्यप से ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं की थी. ये किसी से छिपा नहीं है कि मैं शिव भक्त हूं और इसलिए मैं उनका नाम जपता रहता हूं. मैं बहुत दुखी हूं कि वो ड्रग्स से जंग से मुद्दे पर मेरा सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि मैं ‘स्मोक्ड अप’ हूं और अब मैं क्लीन हूं क्योंकि मैं मंत्री हूं जो कि मैं नहीं हूं”.


बता दें, कुछ समय पहले सुशांत सिंह राजपूत केस में रवि किशन ने एनसीबी की कार्रवाई की सराहना की थी. रवि किशन ने लोकसभा में बोलते हुए ड्रग्स केस में रिया समेत बाकी लोगों की गिरफ्तारी का समर्थन किया था. रवि किशन ने कहा था, “हम जानते हैं कि ड्रग्स की तस्करी और ड्रग्स की लत बढ़ती जा रही है. इस साजिश में हमारे पड़ोसी देश शामिल हैं. ड्रग्स चीन और पाकिस्तान से आता है. हमारी फिल्म इंडस्ट्री भी इससे ग्रस्त है. सरकार को पड़ोसी देशों की या साजिश रोकनी चाहिए”.

रवि किशन पर जया बच्चन का हमला

लोकसभा में रवि किशन के इस बयान के बाद जया बच्चन ने सदन में कहा था, “फिल्म उद्योग में नाम कमाने वाले उसी को गटर कह रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों से कहे कि वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें. कुछ लोगों की वजह से पूरे फिल्म उद्योग की छवि को धूमिल नहीं किया जाना चाहिए”. जया बच्चन ने नाम लिए बगैर रवि किशन पर निशाना साधा था.

क्या कहा था अनुराग कश्यप ने?

वहीं, अनुराग कश्यप ने कहा था ‘स्मोकिंग अप’ के लिए वे रवि किशन को जज नहीं करना चाहते. ड्रग्स मामले में रवि किशन के बयान को सुनकर उन्हें गुस्सा आ गया है. अनुराग कहते हैं, “रवि किशन ने मेरी पिछली फिल्म मुक्काबाज में काम किया था. वो अपना दिन जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शंभू बोलकर शुरू करते हैं. अपनी जिंदगी के लंबे समय तक वो ऐसे शख्स रहे हैं, जिन्होंने वीड का इस्तेमाल किया है. ये जिंदगी है, हर कोई ये जानता है. अब जब वो मंत्री बन गए हैं तो उन्होंने साफ रहने के लिए छोड़ दिया होगा”.

पढ़ें कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर अनुराग कश्यप को दी ‘श्रद्धांजलि’, तो लोगों ने इस तरह से लिए मजे

Back to top button