Jokes

मज़ेदार जोक्स- हिन की बिदाई पर छोटा भाई बोला: पापा, दीदी रो रही है लेकिन जीजू तो नहीं रो रहे!”

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पप्पू – ‘जो डर गया, वो मर गया’ कहावत कैसे बनी?
गप्पू – मुझे नहीं पता…तू बता!!
पप्पू – जापान में दो भाई रहते थे, एक का नाम ‘जो’ था और
दूसरे का नाम ‘वो’। एक रात ‘जो’ को बाथरूम में भूत दिखा।
‘जो’ डर गया और उसने ‘वो’ को आवाज लगाई।
‘वो’ दौड़ते हुए बाथरूम में आया और
भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और
‘वो’ मर गया।
बस तभी से ये कहावत बन गई कि ‘जो डर गया, वो मर गया’…!!

Joke-2

Joke-3

मेरे पड़ोस की बुढीया बार बार घर से अंदर – बाहर आ जा रही थी . .

मैंने पूछा कोई प्रॉब्लम तो नही ? सब ठीक है न ?

तो बुढ़िया बोली: अरे बेटा , मेरी बहु योगा सीख रही है

और वो रामदेव बाबा बोल रहा है

सास को अन्दर लो, सास को बाहर निकालो,

सास को अन्दर लो, सास को बाहर निकालो !!!

Joke-4

Joke-5

पत्नी – आज हमारी शादी को 25 साल हो गए है ,

इतने साल कैसे बीत गए पता ही नहीं चला

पति – समय का पता कैदी को चलता है जेलर को !!

पत्नी : तुमने शादी से पहले क्यू नहीं बताया के तुम्हारी रानी नाम की एक और पत्नी भी है ?

पति : बताया तो था तुम्हे रानी की तरह रखूगा !!

Joke-6

विवाह 2025
पंडित : – सारे बाराती online आएँ
दूल्हे को online बुलायें दुल्हन को online बुलायें सब online आने पर
पंडित : दूल्हा दुल्हन से क्या आप दोनों अपना status single से Married करने को तैयार हैं ?
दूल्हा दुल्हन : हां . . .
पंडित : चलिए सब Group members flower smiley डालिये
विवाह संपन्न हुआ . . .!

Joke-7

Joke-8

चुहिया पेड़ पर चढ़ी,
तो बंदर ने पूछा
ऊपर क्यों आई हो ?
चुहिया : सेब खाने
बंदर : यह तो आम का पेड़ है
चुहिया : तू ज्यादा पटवारी मत बन , सेब साथ लाई हूँ

Joke-9

एक बुढ़िया का दामाद बहुत ही काला था

सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध ,

दही खाओ । मौज करो आराम से रहो यहाँ ।

दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।

सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे .

वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी
बहिन की बिदाई पर छोटा भाई बोला:

“पापा, दीदी रो रही है लेकिन

जीजू तो नहीं रो रहे!”

“बेटा, दीदी गेट तक रोएगी,

जीजू कब्र तक रोएगा….”

Back to top button