Video: भाई टोनी के ‘चॉकलेट’ गाने पर गोल्डन ड्रेस पहन खूब नाची नेहा, एक्सप्रेशन से जीता दिल
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) बॉलीवुड की जानी मानी गायिका हैं। आजकल लगभग हर तीसरी चौथी फिल्म में नेहा का गाया गाना होता है। वैसे नेहा सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। यहां वे मस्ती भरे अंदाज में फैंस को दिखाई देती हैं। गाने के अलावा नेहा को नाचने का बड़ा शौक है। हाल ही में वे अपने भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के सॉन्ग ‘कुड़ी तू चॉकलेट है’ (Kudi Tu Chocolate Hai) पर झूमते हुए नजर आई।
भाई के गाने पर मस्त होकर झूमी नेहा कक्कड़
अपने भाई के गाने को प्रमोट करते हुए नेहा ने चमचमाती सुनहरी ड्रेस पहन दो चार अदाएं दिखाई। नेहा का यह रूप फैंस को बड़ा पसंद आ रहा है। खासकर उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस बहुत सही लग रहे हैं। नेहा के इस वीडियो को महज तीन घंटे में पांच लाख से ज्यादा व्यू मिल गए हैं। इस गाने का वीडियो शेयर कर नेहा ने कैप्शन में लिखा – ‘कुड़ी तू चॉकलेट’ क्या गाना है.. टोनी कक्कड़ भाईयू। शानदार परफॉरमेंस।
देखें वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद नेहा के फैंस ने कमेंट सेक्शन में तारीफ़ों के पूल बांध दिए। हर कोई नेहा के इस वीडियो का दीवाना हो गया।
‘डायमंड दा छल्ला’ भी हुआ था वायरल
याद दिला दें कि इसके पहले नेहा ‘डायमंड दा छल्ला’ (Diamond Da Chhalla) गाने को लेकर चर्चा में थी। यह सॉन्ग उन्होंने पंजाबी सुपरस्टार परवेश वर्मा के साथ किया था। गाने में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही थी।
‘तारों का शहर’ जल्द आएगा
नेहा कक्कड़ जल्द ही सनी कौशल (Sunny Kaushal) और जुबिन नौतियाल (Jubin Nautiyal) के साथ ‘तारों का शहर’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। ये गाना भी जल्द रिलीज होगा जिसका प्रोमो लोगों को पसंद आ रहा है।