Politics

उर्मिला पर भड़की कंगना, बोली वो खुद एक सॉफ्ट पार्न स्टार है और मेरे संघर्षो का मजाक बना रही है

बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ड्रग्स का मामला सामने आ चुका है इस खबर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है। इस पूरे मामले में कंगना शुरु से अपनी बेबाक राय रखती आई हैं और कुछ सितारों का नाम सबके सामने लेकर वो लगातार बयानबाजी कर रही हैं। हाल ही में राज्यसभा सांसद और पूर्व अभिनेत्री जया बच्चन ने मंगलवार को बिना नाम लिए बीजेपी सांसद रवि किशन और कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ये लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं’। अब जया बच्चन के इस बयान ने पूरे बॉलीवुड को दो धड़ों में बांट दिया है। कुछ लोग जया बच्चन का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी जया का सपोर्ट किया है, लेकिन कंगना से उनकी बहस हो गई।

कंगना ने उर्मिला पर साधा निशाना

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने जया बच्चन का सपोर्ट करते हुए कहा कि कंगना इस तरह राजनीति मामलों को पकड़कर बीजेपी का टिकट चाहती हैं। उनके इस बयान के बाद कंगना का गुस्सा फूट पड़ा। उर्मिला को जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि, ‘मुझे खुद पर भरोसा है कि मैंने जीवन के साथ समझौता नहीं किया है। मेरे इर्द-गिर्द जो दबाव था मैं उसके आगे झुकी नहीं। मुझे टिकट के लिए ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा। वो मेरे संघर्षो का मजाक बना रही हैं। वो खुद एक सॉफ्ट पार्न स्टार हैं। वो अपनी एक्टिंग की वजह से नहीं जानी जाती हैं’।

अब कंगना के इस बयान के बाद से बॉलीवुड में और हंगामा बरस गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी दो भागों में बंट गए हैं। कुछ तो कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि कंगना को अपनी भाषा की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मुद्दे से उठा बवाल अब बढ़ता ही जा रहा है। नेपोटिजम और ग्रुपिजम की बात होते होते ये मुद्दा एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है जहां सितारे एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही इसमें राजनीति का तड़का भी लग गया है।

उर्मिला ने कंगना पर लगाया था राजनीति का आरोप

बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है। क्या उन्हें पता है कि जहां से वो आती हैं, यानी की हिमाचल प्रदेश खुद ड्रग्स का एक गढ़ है। कंगना को सबसे पहले अपने राज्य से इसकी शुरुआत करनी चाहिए’। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और उर्मिता मातोंडकर के बीच कहासुनी हो गई। वहीं अब ये मामला थमता हुआ नहीं दिख रहा है। स्टार्स इस मुद्दे पर लगातार बहस कर रहे हैं और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं।

बता दे कि बीजेपी सांसद और पूर्व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी जया बच्चन के बयान पर समर्थन जताया है। उन्होंने कहा कि, ‘बॉलीवुड का सम्मान हमेशा उंचा रहेगा और कोई भी ड्रग्स या परिवारवाद का आरोप लगाकर इसी नीचे नहीं गिरा सकता। मुझे नाम, सम्मान, प्रसिद्धि सब इसी इंड्स्ट्री से मिला है। ऐसे आरोप लगाना गलत है’। उन्होंने कहा कि,’बॉलीवुड मे इतने खूबसूरत चेहरे हैं अगर सभी ड्रग्स करते तो क्या वो इतने सुंदर बने रहते, ऐसा हो ही नहीं सकता। हमारे जमाने में ड्रग्स नहीं था और कुछ सालों में ही ये हमारी इंडस्ट्री में आया है। हम सरकार से उम्मीद करते हैं कि वो इसे खत्म करने में हम सभी की मदद करेगी। ऐसे कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत है।

Back to top button