Bollywood

कंगना रनौत ने ट्वीट कर दी सबको चेतावनी, कहा- फिर लोग खतरनाक ही नहीं, घातक बन जाते हैं

अभिनेत्री कंगना रनौत कल देर रात अपने मनाली वाले घर पहुंच गई हैं। कंगना 9 सितंबर को मुंबई आई थी और कुछ दिनों तक यहां रहने के बाद वो वापस से अपने घर लौट गई हैं। वहीं अब कंगना की ओर से एक और ट्वीट किया गया है। जिसमें इन्होंने नारी शक्ति की बात की है। साथ में ही कंगना ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है। जो कि काफी पुरानी है। मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा कि एक महिला की करुणा और सौम्यता को उसकी कमजोरी मान लिया जाता है। ‘कभी किसी को उस स्तर तक ना धकेल दें, जहां उनके पास कुछ खोने को ना हो, ऐसे में आप उन्हें सिर्फ आजादी दें, ऐसे लोग सिर्फ खतरनाक ही नहीं बनते, बल्कि घातक बन जाते हैं।’ कंगना के इस ट्वीट पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं और काफी लोग अभिनेत्री का सपोर्ट कर रहे हैं।

जया के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया

सोमवार को संसद में जया बच्‍चन के दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भी कंगना ने ट्वीट किया और लिखा कि “जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।”


गौरतलब है कि जया बच्‍चन ने सोमवार को संसद में कंगना रनौत का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा था। जया बच्‍चन ने कहा था कि ‘जिन लोगों ने फिल्‍म इंडस्‍ट्री से नाम कमाया। वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्‍कुल सहमत नहीं हूं।’ साथ में ही जया ने कहा कि ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्‍तेमाल न करें।  मनोरंजन इंडस्‍ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है। ऐसे वक्‍त में जब अर्थव्‍यवस्‍था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्‍यान हटाने के लिए बॉलिवुड सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।

Back to top button