कंगना रनौत ने ट्वीट कर दी सबको चेतावनी, कहा- फिर लोग खतरनाक ही नहीं, घातक बन जाते हैं
अभिनेत्री कंगना रनौत कल देर रात अपने मनाली वाले घर पहुंच गई हैं। कंगना 9 सितंबर को मुंबई आई थी और कुछ दिनों तक यहां रहने के बाद वो वापस से अपने घर लौट गई हैं। वहीं अब कंगना की ओर से एक और ट्वीट किया गया है। जिसमें इन्होंने नारी शक्ति की बात की है। साथ में ही कंगना ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है। जो कि काफी पुरानी है। मंगलवार सुबह ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा कि एक महिला की करुणा और सौम्यता को उसकी कमजोरी मान लिया जाता है। ‘कभी किसी को उस स्तर तक ना धकेल दें, जहां उनके पास कुछ खोने को ना हो, ऐसे में आप उन्हें सिर्फ आजादी दें, ऐसे लोग सिर्फ खतरनाक ही नहीं बनते, बल्कि घातक बन जाते हैं।’ कंगना के इस ट्वीट पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही हैं और काफी लोग अभिनेत्री का सपोर्ट कर रहे हैं।
A woman’s compassion and gentleness are often taken for her weakness, never push someone to a point where they have nothing to loose anymore, you only give them a freedom not many know, such people don’t only become dangerous but lethal as well ? pic.twitter.com/xMLRzRnuqe
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
जया के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया
सोमवार को संसद में जया बच्चन के दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भी कंगना ने ट्वीट किया और लिखा कि “जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और शोषण होता। क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।”
Jaya ji would you say the same thing if in my place it was your daughter Shweta beaten, drugged and molested as a teenage, would you say the same thing if Abhieshek complained about bullying and harassment constantly and found hanging one day? Show compassion for us also ? https://t.co/gazngMu2bA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
गौरतलब है कि जया बच्चन ने सोमवार को संसद में कंगना रनौत का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा था। जया बच्चन ने कहा था कि ‘जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम कमाया। वे इसे गटर बता रहे हैं। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं।’ साथ में ही जया ने कहा कि ऐसे लोगों से कहे कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें। मनोरंजन इंडस्ट्री हर दिन 5 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार देती है। ऐसे वक्त में जब अर्थव्यवस्था बेहद बुरी हालत में है, लोगों का ध्यान हटाने के लिए बॉलिवुड सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।