कांग्रेस ने गिनवाया सुरक्षा का खर्च, तो कंगना ने दिया जवाब, कहा-अपग्रेड भी हो सकती है सुरक्षा
अभिनेत्री कंगना रनौत को दी गई Y- कैटेगरी सिक्युरिटी से काफी लोग दुखी हैं और सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कंगना के विरोधी लोगों का कहना है कि उनके पैसों से कंगना को Y- कैटेगरी की सिक्युरिटी दी जा रही है। जो कि गलत है। कंगना को मिली Y- कैटेगरी की सिक्युरिटी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश कलप्पा ने भी सवाल खड़े किए हैं और ट्वीट किया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील और कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश कलप्पा ने कंगना को दी गई सिक्युरिटी का खर्च बताते हुए ट्वीट कर लिखा है कि एक इंसान के लिए Y- कैटेगरी की सिक्युरिटी का खर्च 10 लाख रुपए प्रति महीने से ज्यादा होता है। ये पैसा टैक्स पेयर्स से आता है। अब कंगना हिमाचल प्रदेश (पीओके से दूर) में सुरक्षित हैं। क्या मोदी उन्हें दी गई सुरक्षा हटाएंगे?”
Y category security for one person costs the Centre over 10,00,000/- each month. This money is borne by taxpayers.
Now that Kangana is safe in HP (far away from POK), will Modi Sarkar kindly withdraw the security detail provided to her?! https://t.co/UdEArImhJu— Brijesh Kalappa (@brijeshkalappa) September 14, 2020
अपने इस ट्वीट के जरिए बृजेश कलप्पा ने कंगना को दी गई सुरक्षा को वापस लेने की मांग की है। वहीं इस ट्वीट पर कंगना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “ब्रजेश-जी सुरक्षा आप या मेरी सोच के आधार पर नहीं दी जाती। आईबी ने धमकी की जांच की। धमकी के आधार पर मेरा सिक्युरिटी ग्रेड तय किया गया। भगवान की कृपा रही तो आने वाले दिनों में ये सुरक्षा पूरी तरह हट जाएगी। या फिर आईबी की रिपोर्ट खराब आती है तो वे इसे अपग्रेड कर सकते हैं।”
मुंबई यात्रा से पहली मिली थी सुरक्षा
गौरतलब है कि हाल ही में शिवसेना की और से कंगना को धमकी दी गई थी। कंगना को धमकी देते हुए शिवसेना के नेताओं ने उन्हें मुंबई ना आने को कहा था। जिसके बाद कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई आने का फैसला लिया था और ट्वीट कर कहा था कि वो मुंबई आ रही हैं, जिसको जो करना है वो कर लें। शिवसेना और कंगना के बीच हुए इसी विवाद के चलते केंद्र सरकार ने कंगना को Y- कैटेगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया था। जिसके बाद कंगना इस सुरक्षा के साथ ही मुंबई आई थी। कुछ दिन मुंबई में रहने के बाद अब कंगना वापस से हिमाचल चली गई हैं।
लगातर मिल रही है धमकी
कंगना ने सुशांत सिंह केस को लेकर मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर सवाल खड़े किए थे। इतना ही नहीं जब सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आया तो कंगना ने खुलकर कई ऐसे नाम लिए जो कि ड्रग्स से जुड़े हुए थे। कंगना ने यहां तक कहा था कि अगर उनको सरकार की और से सुरक्षा दी जाती है। तो वो बॉलीवुड के उन सभी लोगों का नाम जांच अधिकारियों को बताने को तैयार हैं। जो ड्रग्स लिया करते थे। कंगना के इन्हीं बयानों के बाद से इन्हें सुरक्षा दी गई। हालांकि अब कई बॉलीवुड से जुड़े लोग और नेता इस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।