कोरोना वायरस काल में पटरी पर लौट रहा है बॉलीवुड, 5 महीने बाद काम पर लौटे रणवीर सिंह
कोरोना वायरस के बाद फिल्म इंडस्ट्री के रुके काम अब धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं और कलाकार अपने काम पर वापस लौट रहे हैं।अभिनेता रणवीर सिंह ने कोरोना वायरस संकट के बीच अपनी शूटिंग शुरू कर दी है। कोरोना वायरस के कारण 5 महीनों से ये शूटिंग पर नहीं गए थे। वहीं अब इन्होंने काम पर वापसी कर ली है। रणवीर सिंह को हाल ही में एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में एक स्टूडियो में देखा गया था। हालांकि ये किस विज्ञापन की शूटिंग के लिए आए थे, इसके बारे में पता नहीं चल सका है।
रणवीर सिंह की जो तस्वीर सामने आई है। उसमें ये मास्क पहनने हुए नजर आ रहे हैं। रणवीर सिंह की ये तस्वीर स्टूडियो के बाहर की है। वहीं रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और ये फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर गई हैं।
हाल ही में दीपिका पादुकोण को एयरपोर्ट में देखा गया था। ये हरे रंग के कपड़ों में नजर आई थी। दीपिका पादुकोण शूटिंग के लिए इस समय गोवा में है।
अक्षय ने भी की शूटिंग शुरू
अभिनेता अक्षय कुमार ने लॉकडाउन खुलते ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी और ये अपने परिवार के साथ लंदन के लिए रवाना हो गए थे। जहां पर इन्होंने अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग शुरू की थी। वहीं अब ये स्कॉटलैंड में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय के अलावा अन्य अभिनेता भी अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने केबीसी शो की शूटिंग शुरू कर दी है और ये शो जल्द ही प्रसारित होने वाला है। जबकि सलमान खान ने भी अपने शो बॉग बिग की शूटिंग को शुरू कर दिया है। ये शो 3 अक्टूबर से प्रसारित होगा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने में देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था। जिसके बाद से फिल्मों की शूटिंग बंद हो गई थी। वहीं अब कई चरणों में लॉकडाउन को खोला गया है और फिल्म की शूटिंग करने की इजाजत सरकार की ओर से दे दी गई है। हालांकि शूटिंग को लेकर सरकार ने एक गाइडलाइन जारी की है। जिसका पालन शूटिंग के दौरान करने को कहा गया है। गाइडलाइन के अनुसार कम लोगों को ही शूटिंग में बुलाने को कहा गया है। शूटिंग में आने वाले सभी लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। साथ में ही सेट को समय-समय पर स्टेनटाइज करने का नियम बनाया गया है।