अभिनेत्री कंगना ने शिवसेना के खिलाफ खोला मोर्चा, आज करेंगी महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात
अभिनेत्री कंगना रनौत आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने वाली हैं। ये मुलाकात शाम करीब साढ़े चार बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निवास स्थान पर की जानी है। कंगना के साथ जो शिवसेना व बीएमसी ने किया है, उसके चलते कंगना ये मुलाकात करने वाली हैं। कंगना से पहले केंद्रीय मंत्री और आरपीआइ अध्यक्ष रामदास आठवले ने शुक्रवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और कंगना को मुआवजा दिए जाने की मांग की थी। आरपीआइ अध्यक्ष रामदास आठवले ने शुक्रवार को कंगना के घर जाकर उनसे भी मुलाकात की थी और कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत ठहराया था। वहीं आज कंगना महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे।
राज्यपाल ने की थी नाराजगी जाहिर
कंगना के दफ्तर को जिस तरह से तोड़ा गया था। उसपर भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी और इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रमुख एडवाइजर अजॉय मेहता को तलब भी किया था। इतना ही नहीं राज्यपाल इस पूरे विवाद पर एक रिपोर्ट भी तैयार कर रहे हैं। जिसे केंद्र को भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जिस तरह की जा रही थी। उसको लेकर मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े किए थे और मुंबई की तुलना POK से की थी। जिसके बाद कंगना और शिवसेना के बीच टकराव शुरू हो गया था। शिवसेना ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और बीएमसी द्वारा कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई थी।
दफ्तर में तोड़फोड़ किए जाने के बाद कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर एक ट्वीट किया था। सोनिया गांधी को लेकर कंगना ने ट्वीट कर लिखा था कि, आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, क्या एक महिला होने के नाते महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा मेरे साथ हो रहे बर्ताव पर आपको तकलीफ नहीं हुई? आप पश्चिम में पली-बढ़ी हैं। आप भारत में रहती हैं। आप महिलाओं के संघर्ष से अवगत होंगी। आपकी चुप्पी और उपेक्षा को इतिहास जज करेगा। आपकी खुद की सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है और कानून-व्यवस्था का मजाक बना रही है। मुझे उम्मीद है कि आप हस्तक्षेप करेंगी।
Dear respected honourable @INCIndia president Sonia Gandhi ji being a woman arn’t you anguished by the treatment I am given by your government in Maharashtra? Can you not request your Government to uphold the principles of the Constitution given to us by Dr. Ambedkar?
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 11, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़़डनवीस ने भी इस पूरे मामले में शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया था। इन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को ऐसा लगता है कि उनकी ल़़डाई कोरोना से नहीं, बल्कि कंगना से है। आपने उसका कार्यालय तोड़ा। अब किस शिवसेना नेता का घर अवैध है, ये बात बाहर आ रही है। आप अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का घर तोड़ने नहीं जाते हैं।
आपको बता दें कि कंगना के दफ्तर को जिस तरह से तोड़ा गया था। उसको लेकर बीएमसी की काफी आलोचना देश भर में की गई थी। वहीं ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है।