शिबानी की ‘2 मिनट के सस्ते फेम’ वाले बयान का अंकिता ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 17 साल से मैं..
ड्रग्स मामले में दोषी पाए जाने पर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट द्वारा याचिका खारिज करने के बाद रिया अब 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में हैं. कल जेल में रिया की दूसरी रात थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिया चटाई पर सोकर अपनी रातें बिता रही हैं. रिया चक्रवर्ती भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा के साथ बाइकुला जेल में शिफ्ट हुई हैं.
रिया की गिरफ्तारी का कई बॉलीवुड सेलेब्स ने विरोध किया है. सोनम कपूर, करीना कपूर, शिबानी दांडेकर, फरहान अख्तर जैसे सितारे रिया का समर्थन करते नजर आये. शिबानी दांडेकर ने तो यहां तक कह दिया कि सुशांत अंकिता से नहीं बल्कि रिया से ही प्यार करते थे. दरअसल, शिबानी रिया चक्रवर्ती की दोस्त हैं और जब अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक पोस्ट के जरिये रिया पर निशाना साधा तो शिबानी खुद को रोक नहीं पाईं.
हाल ही में जब एनसीबी के सामने रिया ने कबूल किया था कि सुशांत के लिए वे ड्रग्स लाया करती थीं तो इस पर अंकिता लोखंडे ने प्रतिक्रिया दी थी. अंकिता ने रिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि यदि आप किसी से प्यार करते हो तो उसे ड्रग्स लेने के लिए कैसे प्रोत्साहित कर सकते हो? खासकर कि जब आपको पता हो कि आपका साथी मानसिक रूप से परेशान है. इसे लेकर अंकिता ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था.
शिबानी ने साधा अंकिता पर निशाना
शिबानी दांडेकर ने अंकिता की इस पोस्ट के जवाब में कहा था कि इस पूरे मामले में अंकिता केवल फेम हासिल करना चाहती हैं. इसे लेकर शिबानी ने भी एक पोस्ट लिखा था, जिसमें वे कहती हैं, “ये औरत केवल दो सेकेंड के फेम के लिए रिया चक्रवर्ती को निशाना बना रही है. क्योंकि ये कभी अपने और सुशांत सिंह राजपूत के रिलेशनशिप को संभाल नहीं पाई”. ऐसे में अब अंकिता ने भी शिबानी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अंकिता ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट का फैन्स भी समर्थन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अंकिता ने दिया मुंहतोड़ जवाब
अपनी पोस्ट में अंकिता ने लिखा है, “2 सेकेंड की लोकप्रियता, इस मुहावरे ने आज मुझे सोच में डाल दिया. मैंने टेलीविजन इंडस्ट्री में जी सिने स्टार की खोज शो से साल 2004 में कदम रखा था. लेकिन मेरा असली सफर 2009 में पवित्र रिश्ता के साथ शुरू हुआ, जो 2014 तक चला. मैं इसके साथ अन्याय करुंगी, अगर मैं यह नहीं बताउंगी कि शो हाइएस्ट टीआरपी के साथ छह सालों तक सबसे बेस्ट शो रहा है. प्रसिद्धि केवल प्यार का उत्पाद है जो एक एक्टर को जनता से प्राप्त होता है. दर्शकों के साथ मैं भी अभी भी अर्चना कैरेक्टर से खुद को जुड़ा हुआ पाती हूं”.
अंकिता आगे लिखती हैं, “सौभाग्य से मुझे मणिकर्णिका और बागी 3 में काम करने का मौका मिला. इन्हें शामिल करते हुए, मैं टेलीविजन और बॉलीवुड में पिछले 17 सालों से एक्टर हूं और अब जब मैं अपने दोस्त सुशांत के लिए न्याय का समर्थन कर रही हूं तो मेरे लिए एक विचार व्यक्त किया गया कि मैं न्याय की बात इसलिए कर रही हूं, क्योंकि मुझे 2 सेकेंड की प्रसिद्धि और सस्ता प्रचार चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने टेलीविजन में ज्यादा काम किया है, बॉलीवुड में नहीं?”.
अंकिता यही नहीं रुकीं, वे आगे लिखती हैं, “क्या इसलिए ही आप उस व्यक्ति के साथ अपना रुख अपनाते हैं, जिसके साथ आपका लगभग एक दशक से रिश्ता है? हम टेलीविजन एक्टर्स की आलोचना करना बंद कीजिए. टेलीविजन उद्योग में कलाकारों के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की उतनी ही आवश्यकता होती है, जितनी बॉलीवुड में. मुझे टेलीविजन एक्ट्रेस होने पर गर्व है. और अगर किसी चीज के लिए नहीं हो तो मैं हमेशा उन लोगों के लिए आवाज जरूर उठाउंगी, जिन्हें मैं प्यार करती हूं और जिनकी परवाह करती हूं”.
क्या कहा था शिबानी दांडेकर ने?
अंकिता की इस पोस्ट पर टीवी एक्टर्स उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. सभी का ये कहना है कि किसी दूसरे शख्स के लिए उन्हें खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है. बता दें,बीते दिनों शिबानी ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर अंकिता पर निशाना साधते हुए लिखा था, “कल रात अंकिता लोखंडे द्वारा पोस्ट किए गए लेटर का जवाब, पितृसत्ता की इस प्रिंसेस ने खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की दिक्कतों को तो कभी नहीं हल किया”. वो केवल दो सेकंड का फेम चाहती है और वो लगातार रिया को इस वजह से टारगेट कर रही है क्योंकि वो खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते में आई दिक्कतों के साथ डील नहीं कर पाई थी”.
शिबानी आगे लिखती हैं, “उसे (अंकिता) ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है और उसकी पहचान उजागर करना बेहद जरूरी है. पितृसत्ता की इस व्यवस्था को पहचानने की बजाय, अंकिता जैसी औरतें ढोल-ढमाके के साथ अपने खुद के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए काम करती हैं. अंकिता आपको जो स्वीकार करना चाहिए वो ये है कि..सुशांत रिया से प्यार करता था”. बता दें, शिबानी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.
पढ़ें शिबानी दांडेकर ने अंकिता पर साधा निशाना, बोली ‘इतनी नफरत किसी के अंदर नहीं, जितनी आपके अंदर है’