कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC ने चलाया बुल्डोजर, भड़की अभिनेत्री ने कहा- ‘पाकिस्तान…
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित आवासीय दफ्तर में बुधवार को बीएमसी ने अवैध निर्माण को लेकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की। इस दौरान एक्ट्रेस के बंगले को चारों तरफ से पुलिस बल की सहायता से घेर लिया गया था। बीएमसी के इस कार्रवाई पर कंगना की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की गई है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए इस कार्रवाई को फासीवाद करार दिया है। साथ ही एक बार फिर उन्होंने कहा है कि मेरी मुंबई अब पीओके बन गई है।
बता दें कि कंगना रनौत अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बुधवार की सुबह हिमाचल प्रदेश से मुंबई के लिए रवाना हुईं थीं। दूसरी तरफ बीएमसी ने मुंबई के पाली हिल स्थित कंगना रनौत के आवासीय दफ्तर को तहस नहस करने की कार्रवाई शुरू कर दी। सबसे पहले सुबह लगभग 10:30 बजे बीएमसी ने कंगना के बंगले पर एक नोटिस लगाया। इस नोटस में बीएमसी ने अपने ऊपर लगे उन सभी आरोपों को खारिज किया, जो कंगना के वकील ने लगाए थे। दरअसल बीएमसी की तरफ से 8 सितंबर को भी कंगना के बंगले पर एक नोटिस चस्पा किया गया था, जिसके जवाब में कंगना के वकील ने बीएमसी पर कई तरह के आरोप मढ़े थे।
कंगना ने कहा, ‘मुंबई अब पीओके बन गई है’
नोटिस चस्पा करने के बाद बीएमसी की टीम पूरी दल बल के साथ कंगना के बंगले पर पहुंची और वहां स्थित सभी तथाकथित अवैध निर्माणों को गिराने का काम शुरू कर दिया। कंगना के आवासीय दफ्तर के तोड़फोड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, इन्ही तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, मैं कभी गलत नहीं होती और मेरे दुश्मन बार बार ये साबित कर देते हैं। यही वजह है कि मेरी मुंबई अब पीओके बन चुकी है। एक दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में सिर्फ पाकिस्तान लिखा और साथ ही हैशटैग Death Of Democracy का यूज किया।
I am never wrong and my enemies prove again and again this is why my Mumbai is POK now #deathofdemocracy ? pic.twitter.com/bWHyEtz7Qy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
Pakistan…. #deathofdemocracy pic.twitter.com/4m2TyTcg95
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना ने बीएमसी के तोड़फोड़ पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि उनके घर में कोई अवैध निर्माण नहीं हुआ है और सरकार ने कोविड 19 के मद्देनजर 30 सितंबर तक किसी भी तरह के डिमोलिशन पर रोक लगाई है। बुल्लीवुड अब देखो, फासिज्म कैसे होता है।
There is no illegal construction in my house, also government has banned any demolitions in Covid till September 30, Bullywood watch now this is what Fascism looks like ?#DeathOfDemocracy #KanganaRanaut
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को ही बीएमसी की एक टीम कंगना के घर पहुंची थी। इसकी सूचना एक्ट्रेस ने ट्विटर के जरिए साझा की थी और ये शक जाहिर किया था कि बीएमसी उनके घर और ऑफिस को ढहा सकती है। उन्होंने बीएमसी के एक टीम का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा किया था।
They have forcefully taken over my office measuring everything, also harassing my neighbors when they retorted @mybmc officials used language like ,” वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा” I am informed tomorrow they are demolishing my property ? pic.twitter.com/efUOGJDve1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020
कंगना के 48 करोड़ रूपए के दफ्तर पर चला बुल्डोजर
बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स का शानदार दफ्तर मुंबई के पाली हिल में स्थित है। यह लगभग 48 करोड़ रूपयों की लागत से बना एक आलीशान दफ्तर है। ऑफिस के आंतरिक साज-सज्जा पर नजर डालें, तो ये एक दर्शनीय और प्रभावित करने वाला ऑफिस नजर आता है। गौरतलब हो कि इन दिनों कंगना रनौत, शिवसेना सांसद संजय राउत से उलझने की वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं।
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम ? pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
संजय राऊत और कंगना रनौत की लड़ाई अब सबके सामने आ चुकी है। इस पूरे मामले में कंगना ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुंबई वापस न आने को कहा है। उन्होंने लिखा, मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर की तरह क्यों लग रही है। इसके बाद कंगना ने हिमाचल से मुंबई आने का फैसला किया और साथ ही सुरक्षा की मांग भी की, जिसके बाद उन्हें गृह मंत्रालय की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी गई है।