Bollywood

बड़े पर्दे पर दिखने वाली थी दया बैन और जेठालाल की जोड़ी सब कुछ हो चुका था फायनल, मगर फिर ..

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारत का सबसे लोकप्रिय शो है और इस शो के निर्माता असित मोदी अपने धारावाहिक पर फिल्म बनाना चाहते थे। हालांकि किन्हीं कारणों से वो अभी तक इस शो पर आधारित फिल्म नहीं बना सके। उन्होंने अपने इस प्लान को शो की मुख्य कलाकार रही दिशा वकानी उर्फ ​​दयाबेन जेठालाल के साथ भी शेयर किया था और वो भी इस फिल्म को लेकर काफी खुश थी। लेकिन हालातों के चलते ये फिल्म नहीं बन सकी।

असित मोदी ने इस बारे में एक बार बात करते हुए कहा था कि टीवी धारावाहिक में हम सभी प्रकार के टेस्ट शामिल करते हैं और परिस्थितियों को बनाते हैं। लेकिन जब फिल्म मीडिया की बात आती है। तो हमें दर्शकों को बांधे रखने और उनका मनोरंजन करने के लिए एक कहानी चाहिए होती है। टीवी टीवी है और फिल्म फिल्म है। हमें पहले एक बड़ी स्क्रीन के लिए उपयुक्त सामग्री चाहते थे और अगर अच्छी स्टोरी बनती तो इस शो पर हम फिल्म जरूर बनातें।

असित मोदी ने ये बात 2010 में कही थी और बताया कि था कि दिशा वकानी भी यही चाहती थी कि इस शो पर फिल्म बनाई जाए। हालांकि अब इस बात को 10 साल हो गए हैं और अभी तक इस शो के ऊपर बनाई जाने वाली फिल्म का काम शुरू नही हो सका है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सब टीवी पर प्रसारित किया जाता है और ये एक कॉमेडी शो है। ये शो 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था और अभी तक इसके कुल 2,984 एपिसोड आ चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण इस शो की शूटिंग भी रुक गई थी। लेकिन अब इस शो की शूटिंग को फिर से शुरू कर दिया गया है और दर्शक इस नाटक के नए एपिसोड देख पा रहे हैं। हालांकि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के कई कलाकारों ने इस शो को अलविदा कह दिया है और उनकी जगह अब नए कलाकार इस शो में लाए गए हैं।

Back to top button