PUBG की निकली अंतिम यात्रा, लोग फूट-फूट कर रोए, बोले- कल तक तो अच्छा भला था.. देखें Video
भारत की जीडीपी की विकास दर 2020-21 वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून के बीच) 23.9 फ़ीसदी नीचे गिर गई, लेकिन देश के युवाओं को इससे उतना दुख नहीं हुआ जितना की पब-जी (PUBG) के बैन होने से हुआ। गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में PUBG, WeChat सहित 118 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया। इसमें PUBG के बैन होने का सबसे ज्यादा दुख मनाया जा रहा है। जहां बच्चों के पेरेंट्स इस खबर को सुन खुश हुए तो वहीं युवा पीढ़ी से एक बड़ा वर्ग नाराज नजर आया। हालांकि कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने इस घटना को भी हंसी मजाक और मीम में बदल दिया।
PUBG बैन होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर मिम्स की बाढ़ सी आ गई। इस बीच कुछ लड़के ऐसे भी थे जिन्होंने PUBG का बकायदा अंतिम संस्कार तक कर डाला। दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक विडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो में कुछ लोग PUBG का अंतिम संस्कार करते नजर या रहे हैं। इतना ही नहीं इन्होंने तो PUBG को अर्थी पर रख उसकी अंतिम यात्रा तक निकाल डाली। इस अंतिम यात्रा में ‘विनर विनर चिकन डिनर’ के नारे लगाए गए। बैकग्राउन्ड में ‘याद तेरी आएगी, मुझको बड़ा सताएगी’ गाना भी बजाया गया।
इस दौरान PUBG की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों ने सफेद कपड़े पहने और PUBG की फोटो पर फूलों की माल भी चढ़ाई। इसके अलावा रोते हुए लड़के बोलने लगे ‘यार PUBG के चक्कर में गर्लफ्रेंड छूट गई थी’, ‘कल तक तो सब अच्छा भला था..’ फिर वीडियो में शौक सभा भी आयोजित हुई। यहां लोग एक दूसरे को गले मिल सांत्वना देने लगे ‘अरे भाई साहब सब ठीक हो जाएगा, अपना ध्यान रखना।’ ये मजेदार वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। आप इस विडियो को यहां देख सकते हैं।
देखें वीडियो
बात दें कि भारत में PUBG Mobile और PUBG Mobile Lite के 5 करोड़ से अधिक यूजर्स थे। इनमें से एक करोड़ तीस लाख रोजाना यह गेम खेलते थे। इस गेम के बैन होते ही अक्षय कुमार ने अपना नया गेम FAU-G लॉन्च कर दिया।
वैसे क्या आप भी PUBG वाले थे?