वर्कआउट करने पहुंची टीवी ऐक्ट्रेस के साथ हुई बदतमीजी,अब वायरल हो रहा है वीडियो
कन्नड़ एक्ट्रेस और टीवी स्टार संयुक्ता हेगड़े के साथ एक चौंका देने वाली घटना घटी है। इस घटना के बाद से उनके फैंस समेत कई सेलेब्स आगबबूला हो गए हैं। पिछले दिनों एक महिला ने उनके साथ सार्वजनिक रूप से बदतमीजी की है। दरअसल संयुक्ता स्पोर्ट्स सूट पहनकर पार्क में वर्कआउट करने गई थीं, वहीं एक महिला ने संयुक्ता के ड्रेस को लेकर गहरी आपत्ति जताई। यही नहीं महिला ने संयुक्ता पर हाथ उठाने तक की भी कोशिश की। आइये जानते हैं, आखिर है क्या पूरा मामला…
गौरतलब हो कि संयुक्ता ने इस घटना के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, इन वीडियोज को देखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी संयुक्ता हेगड़े के सपोर्ट में आ गई हैं और उन्होंने एक ट्वीट कर ऋचा चड्ढा के साथ हुई घटना की निंदा की है।
जानिए क्या है पूरा मामला…
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला ये है कि एक पार्क में संयुक्ता स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर अपने दोस्तों के साथ वर्कआउट करने निकली थीं। पार्क में संयुक्ता हुला-हूप की प्रैक्टिस कर रही थीं, तभी उनके पास एक महिला आती है और उन्हें भला-बुरा कहना शुरू करती है। यही नहीं महिला द्वारा संयुक्ता को मारने की कोशिश भी की जाती है। इस पूरी घटना के कुछ वीडियो क्लिप संयुक्ता ने अपने इंस्टा एकाउंट से शेयर किए हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे महिला एक्ट्रेस पर अचानक हावी हो जाती है। संयुक्ता द्वारा साझा किए गए वीडियोज के अंतिम वीडियो में घटनास्थल पर पुलिस मामले को सुलझाती हुए नजर आ रही है। उक्त घटना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने रिएक्ट किया है।
संयुक्ता ने लिखा लंबा नोट
View this post on Instagram
संयुक्ता ने इस पूरे मामले को लेकर इंस्टा पर एक लंबा लेख लिखा है। इस नोट में उन्होंने काफी खुलकर अपने साथ हुए गलत व्यवहार के बारे में बताया है। अपने नोट में उन्होंने लिखा है कि एक लोकतंत्र में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन के बावजूद उस महिला और अगारा लेक में मौजूद भीड़ ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और मुझ पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं। मुझे अपमानित किया गया, मेरा मजाक उड़ाया गया, इन सबके पीछे सिर्फ एक कारण था कि मैंने स्पोर्ट्सवियर पहना था और हुला-हिप की प्रैक्टिस कर रही थी। संयुक्ता ने अपने नोट में लिखा है कि हमने उस महिला के साथ काफी विनम्रता से बातचीत की, बावजूद इसके महिला ने मुझे और मेरे दोस्त को खूब भला बुरा कहा और पीटा।
कन्नड़ एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े के साथ हुए दुर्व्यवहार से ऋचा चड्ढा काफी नाराज हैं, उन्होंने ऐसी घटिया मानसिकता वाले लोगों फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर किसी ने आपके हिसाब से कपड़े नहीं पहने हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप उसे थप्पड़ मार दें या उस पर हाथ उठाएं। ऋचा ने अपने ट्विट में लिखा कि दुनिया को और ज्यादा मोरल पुलिसिंग की जरूरत नहीं है, खासकर तो खुद को पवित्र मानने वाली आंटियों से। सुधर जाएं, सम्मान दोनों तरफ से होता है।
कविता रेड्डी ने मांगी माफी
I have always opposed Moral Policing. I realize that my actions were construed as such. An argument ended up in me reacting aggressively as well, it was a mistake. As a responsible citizen n progressive woman, I own up to n sincerely apologise to @SamyukthaHegde n her Friends! pic.twitter.com/pM9UJkWESC
— Kavitha Reddy (KR) Jai Bhim! (@KavithaReddy16) September 6, 2020
बता दें कि कविता रेड्डी कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने संयुक्ता हेगड़े और उनके दोस्तों के साथ गाली गलौच और मारपीट की थी। इस पूरे मामले में कविता ने एक नोट लिखकर और एक वीडियो पोस्ट कर संयुक्ता से माफी मांगी है।