ड्रग मामले में अब आया विवेक ओबेरॉय के बहनोई का नाम, हाल ही में हुई थी एक अभिनेत्री गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच टीम ने हाल ही में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सभी लोग सैंडलवुड ड्रग स्कैंडल मामले से जुड़े हुए पाए गए हैं। जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई थी। वहीं अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के बहनोई आदित्य अल्वा का नाम भी सामने आ रहा है। आदित्य कनार्टक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस केस में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिनमें आदित्य का नाम भी है।
दरअसल हाल ही में मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बंगलूरू से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने कन्नड़ फिल्म उद्योग में ड्रग्स के इस्तेमाल का खुलासा किया था। इन लोगों ने पूछताछ में बताया था कि कन्नड़ फिल्म के गायकों और कलाकारों को ये मादक पदार्थ देते हैं। जिसके बाद इस केस की जांच सीसीबी ने गहराई से शुरू की थी। सीसीबी ने फिल्म निर्माता और पत्रकार इंद्रजीत लंकेश से कई घंटों तक पूछताछ की थी। जिसमें उन्होंने सीसीबी को बताया कि फिल्म उद्योग के कम से कम 15 लोग मादक पदार्थ से जुड़े कारोबार में शामिल हैं।
रागिनी द्विवेदी के घर की था छापेमारी
कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। इतना ही नहीं इनके घर की तलाशी तक ली गई। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं रविवार को इस मामले में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने बृहत बेंगलूरू महानगर पालिका के पार्षद केशवमूर्ति और उनके बेटे के घर पर छापा मारा है और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं। एनसीबी ने ड्रग तस्करी मामले में केशवमूर्ति के बेटे यश को नोटिस जारी कर 7 सितंबर को पेश होने को कहा था।
सैंडलवुड ड्रग स्कैंडल मामले में एक के बाद एक बड़े नाम सामाने आ रहे हैं और ये लोग कन्नड़ फिल्म उद्योग के जाने माने चेहरा है। वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के बहनोई आदित्य अल्वा भी इस ड्रग्स मामले से जुड़े हुए पाए गए हैं।