जब भी कहीं आग लगती है तो फायर डिपार्टमेंट वाले तुरंत आकर आग पर काबू पा लेते हैं। आग को बुझाने से भी ज्यादा जरूरी उसमें फंसे इंसान की जान बचाना होता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे दमकलकर्मी (Firefighter) से मिलाने जा रहे हैं जिसने स्पाइडर मैन की तरह ऊंची इमारत पर चढ़कर, अपनी जान पर खेलकर एक महिला को बचाया है। अब इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर का है। यहां के न्यूयॉर्क सिटी के दमकल विभाग (New York City Fire Department) ने एक बिल्डिंग में लगी आग पर बड़े ही अनोखे अंदाज में काबू पाया। इस डिपार्टमेंट का एक दमकलकर्मी अपनी बहादुरी के लिए सुर्खियां बटोर रहा है।
दरअसल दमकल विभाग को मैनहट्टन (Manhattan) के एक अपार्टमेंट में आग लगने की खबर मिली थी। ऐसे में जब वे वहां पहुंचे तो एक महिला बिल्डिंग की 16वीं मंजिल पर फंसी मदद की गुहार लगा रही थी। ऐसे में एक बहादुर दमकलकर्मी ने खुद को रस्सी से बांध लिया और छत से नीचे की ओर लटक कर महिला की जान बचाई। इस पूरी घटना को देख हर कोई हैरान रह गया।
जान बचने के बाद महिला ने दमकलकर्मी की बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह एक स्पाइडर मैन, सुपरमैन की तरह आया और मुझे बचाकर ले गया। इस पूरी घटना का वीडियो न्यूयॉर्क सिटी के दमकल विभाग ने अपने ऑफिशियल पेज पर शेयर किया है। यह विडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।