Breaking news

रिया के अलावा ड्रग कनेक्शन में इन 6 लोगों का नाम भी आया सामने, सुशांत के लिए करते थे काम

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कर रहा है और एनसीबी ने इस मामले में कई सारी गिरफ्तारी कर ली है। जबकि आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जिन लोगों का नाम सामने आया है। उनमें से अधिकतर सुशांत को जानते थे। रिया चक्रवर्ती के अलावा इस केस में एनसीबी के सामने सुशांत सिंह राजपूत के हेल्पर दीपेश सावंत, रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, गौरव आर्या, रिया की टैलेंट मैंनेजर जया साहा और सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकीं श्रुति मोदी का नाम सामने आया है।

वहीं आज रिया से पूछताछ के दौरान और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि रिया ड्रग्स के लेन-देन का काम करती थी। जिसमें रिया का भाई भी शामिल था। एनसीबी के हाथ कई सारे नाम लगे हैं, जो कि ड्रग्स को लेकर रिया के संपर्क में थे और आने वाले समय में इन लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल इनवेस्टिगेशन एजेंसीज ने पीएमएलए के प्रवधानों के तहत जांच की है और पाया है कि अभिनेत्री रिया ने कॉन्ट्राबैंड्स पदार्थ को खरीदा, बेचा और इस्तेमाल किया करती था। ये पदार्थ नार्कोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट, (NDPS) 1985 के दायरे में आता है।

हालांकि रिया के वकील सतीश मानेशिंदे का दावा है कि रिया और शौविक कोई ड्रग्स नहीं लेते थे और ये  दोनों ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि शैाविक को 9 सितंबर तक के लिए एनसीबी की रिमांड पर भेजा गया है और रिया की गिरफ्तारी कभी भी एनसीबी द्वारा की जा सकती है। रिया की गिरफ्तारी के बाद कई सारे जाने माने नाम सामने आ सकते हैं। जो कि ड्रग्स रिया से लिया करते थे।

गौरतलब है कि एनसीबी ने इस मामले में कई सारे ड्रग्स डीलर को भी पकड़ा है। जिन्होंने ये कबूल किया है कि रिया के भाई शौविक को वो ड्रग्स बेचा करते थे। हालांकि शौविक ने पूछताछ के दौरान एनसीबी को ये कहा है कि वो रिया के कहने पर ड्रग्स खरीदा करते थे और रिया के पैसों से ड्रग्स लेते थे। शौविक के इस खुलासे से साफ है कि रिया ड्रग्स के व्यापार से जुड़ी हुई हैं।

Back to top button