Bollywood

फैट टू फिट हो गयी हैं पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज़ गिल, वजन घटने के बाद दिखने लगी हैं इतनी सुंदर

बिग बॉस में आने के बाद शहनाज गिल की पॉपुलरिटी में जबरदस्त उछाल आया है. बिग बॉस करने से पहले जहां शहनाज़ को केवल पंजाब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही जानते थे, वहीं आज वह पूरी दुनिया में पहचानी जाने लगी हैं. शहनाज़ बिग बॉस 13 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट थीं. सलमान उन्हें पंजाब की कटरीना कैफ कहते थे. हालांकि, वह शो तो नहीं जीत पाईं, लेकिन लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं.

 

View this post on Instagram

 

“Use your smile to change the world; don’t let the world change your ?

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on


बिग बॉस से बाहर आने के बाद शहनाज़ की पर्सनालिटी में भी काफी बदलाव आया है. जी हां, शहनाज़ पहले से काफी बदल गयी हैं. शहनाज़ ने अपना वजन कम कर लिया है. अब वे पहली की तरह चबी डबी नहीं बल्कि एकदम स्लिम ट्रिम हो गयी हैं. शहनाज़ के नए लुक को देखकर उनके फैन्स भी हैरान हैं. साथ ही वे उनसे पूछ भी रहे हैं कि आखिर उन्होंने अपना वजन इतना कैसे कम कर लिया.

 

View this post on Instagram

 

Life is not a problem to be solved, but a reality to be experienced. #stayblessed #stayhealthy #be happy . ✨✨✨✨✨

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on


एक तरफ जहां शहनाज़ का ये नया ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को पसंद भी आ रहा है, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि शहनाज़ उन्हें पहले ही अच्छी लगती थीं. उन्हें अपना वजन कम नहीं करना चाहिए था. बता दें. बिग बॉस के बाद शहनाज़ कलर्स के एक और रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में भी नजर आई थीं. इस शो में उनके साथ पारस छाबड़ा भी थे. पर यह शो लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया और कुछ ही दिनों में इसे बंद कर दिया गया.

गौरतलब है कि बिग बॉस में सिद्धार्थ और शहनाज़ की जोड़ी काफी पसंद की गयी थी. लोग इस जोड़ी को ‘सिडनाज़’ के नाम से भी जानने लगे थे. शो में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती थी. बिग बॉस खत्म होने के कुछ दिनों बाद ही देश में लॉकडाउन हो गया. ऐसे में शहनाज़ को शो के बाद मिले कई ऑफर्स भी बीच में ही अटके रह गए. हालांकि, शहनाज़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Never give up ?GreaT ThinGs Take TiMe ⭐️✨✨✨✨✨eat ,sleep,have fun ?.

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on

 

View this post on Instagram

 

❤️❤️❤️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on


आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए शहनाज़ गिल की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें लेकर आये हैं. हमें यकीन है कि शहनाज़ की ये तस्वीरें देख आप भी हैरान होने वाले हैं. शहनाज़ की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आप भी उनकी खूबसूरती की तारीफ किये बगैर खुद को रोक नहीं पाएंगे. ये कहना गलत नहीं होगा कि वजन घटाने के लिए वाकई में शहनाज़ ने काफी मेहनत की है, जो कि उनकी तस्वीरों के जरिये साफ देखा जा सकता है.

बात करें काम की तो शहनाज़ सिद्धार्थ शुक्ला के साथ म्यूजिक विडियो ‘भुला दूंगा’ में नजर आई थीं. इस गाने को आवाज़ पॉपुलर सिंगर दर्शन रावल ने दी थी. फैंस को विडियो में दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी. इसके बाद वह पंजाब के मशहूर सिंगर जस्सी गिल के विडियो ‘कह गयी सॉरी’ में भी नजर आईं. हाल ही में टोनी कक्कड़ के साथ शहनाज़ का गाना ‘कुरता पजामा’ भी काफी हिट हुआ है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बिग बॉस के बाद शहनाज़ के पास ऑफर्स की झड़ी लग गयी है. उनके पास एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स हैं.

देखें शहनाज़ गिल की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें-

1.

 

View this post on Instagram

 

Nature is always giving ✨rain is so beautiful #mumbairains ☔️☔️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on


2.

 

View this post on Instagram

 

Gud nini ?❤️

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on


3.


4.


5.


6.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill) on


पढ़ें फैंस की भारी डिमांड पर एक साथ दिखे सिद्धार्थ-शहनाज़, लाइव सेशन में हो गया बड़ा कांड

Back to top button